UP Assembly Election 2022: और जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल सिंह के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ चुके मनीष यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. मनीष यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मेरे गुरु हैं. उनके इशारे पर ही मैंने बीजेपी छोड़ी है. हम सब 14 जनवरी को सपा जॉइन करेगे. अखिलेश यादव के साथ मिलकर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का काम करेंगे.
मनीष यादव एक ज़माने से समाजवादी पार्टी के विरोधी माने जाते रहे हैं. साल 2012 में मनीष यादव ने समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले जसवंत नगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था. वहीं, साल 2017 में जब स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तो साथ में मनीष यादव अपने गुरु स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. साल 2017 में एक बार फिर से शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़े और इस चुनाव में शिवपाल सिंह के खिलाफ जसवंत नगर सीट पर 75 हज़ार से ज्यादा वोट हासिल किए थे.
मनीष यादव ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
मनीष यादव जसवंत नगर विधानसभा में बराबर समाजवादी पार्टी के खिलाफ ताल ठोकते आए हैं. वहीं जब कल बीजेपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया तब मनीष यादव भी अपने राजनीतिक गुरु से मिलने लखनऊ गए और उनके इशारे पर बीजेपी छोड़ दी. मनीष यादव ने कहा कि बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था. लेकिन अब बीजेपी पिछड़ों और भारतीय संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है.
ये भी पढ़ें-