Kanpur Dehat Case: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सीनियर लीडर और इटावा सदर से विधायक सरिता भदौरिया (Sarita Bhadauria) ने कानपुर अग्निकांड पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और सपा को आड़े हाथ लिया. बता दें कि आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा था कि बुलडोजर विकास का न होकर विनाश का बुलडोजर है. उनके इस बयान पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि बुलडोजर विनाश के लिए नहीं था. कानून व्यवस्था को बनाए रखने और कुछ लोगों को दुरुस्त करने के लिए इस बुलडोजर की जरूरत थी. संजय सिंह ने कोरोना काल में दिल्ली में जो किया, वह देश दुनिया ने देखा. इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बयान कि बुलडोजर चलाने वालों पर कार्रवाई न कर बुलडोजर चलाने वालों पर कार्रवाई करने पर उन्होंने साफ कहा कि जो लोग भी बुलडोजर चला रहे हैं वह कानून व्यवस्था बनाने को लेकर बुलडोजर चला रहे हैं. वही सरकार है, आगे जरूरत पड़ेगी तो आगे भी बुलडोजर चलाया जाएगा.


सपा पर साधा निशाना


कानपुर की घटना में आप को लेकर सरिता भदौरिया ने कहा कानपुर की घटना एक्सीडेंट थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने एक बयान दिया था. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि महिलाओं की आग लगानी टेंडेंसी होती है. इस पर बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह उनका निजी बयान है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.


वहीं समाजवादी पार्टी में अपनी दो महिला प्रवक्ताओं रिचा सिंह और रोली मिश्रा को निकाले जाने पर भी विधायक बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महिलाओं को साथ लेकर चलती है. प्रधानमंत्री से लेकर सभी लोग महिलाओं को उनका स्थान दिलाने का काम करते हैं. 2024 में भी महिलाओं को उचित स्थान दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बड़ी जीत के साथ सत्ता पर काबिज होगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत