Etawah News: 'पहले वो साइकल ठीक कराएं फिर चलाएं', सपा के सदस्यता अभियान पर बोले रामशंकर कठेरिया
वृक्षारोपण कार्यक्रम में इटावा पहुंचे बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने हाल ही में हुए उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि उनका मनोबल गिरा हुआ है.
![Etawah News: 'पहले वो साइकल ठीक कराएं फिर चलाएं', सपा के सदस्यता अभियान पर बोले रामशंकर कठेरिया etawah bjp mp ramshankar katheria takes dig at samajawadi party ann Etawah News: 'पहले वो साइकल ठीक कराएं फिर चलाएं', सपा के सदस्यता अभियान पर बोले रामशंकर कठेरिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/f52437857214d7500dde224700ae0c361657019427_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News : बीजेपी (BJP) सांसद रामशंकर कठेरिया (Ramshankar Katheria) मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम (Plantation Program) में हिस्सा लेने के लिए इटावा (Etawah) पहुंचे. इटावा में आज 50 लाख पौधे लगाए जाएंगे जबकि पूरे राज्य में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर कठेरिया ने 2024 लोकसभा चुनाव ( 2024 Lok Sabha Election) की तैयारियों को लेकर बात की और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर चुटकी ली.
'रामपुर और आजमगढ़ तो जीत नहीं पाए'
उन्होंने सपा के सदस्यता अभियान पर कहा कि पहले वह साइकल की मरम्मत कराएं फिर उसे चलाएं, जब वे रामपुर और आजमगढ़ नहीं जीत पाए तो हमे कैसे टक्कर देंगे. कठेरिया ने कहा कि विपक्ष का मनोबल गिरा हुआ है, सभी हतोत्साहित हैं. बीजेपी के सामने लड़ाई में कोई नहीं है. उधर, इस सरकारी कार्यक्रम में शहर के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के बच्चों को बुलाया गया था. जहां मौसम में बेहद उमस एवं गर्मी के चलते बच्चे घंटों लाइन में लगे परेशान नजर आए
Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, जानें- पूरी डिटेल
सरकारी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की अनदेखी
पिछले कई सालों से इटावा में यह देखने में आता है कि जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम होता है तब प्राइवेट स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम में बुला तो लिया जाता है लेकिन छोटे-छोटे बच्चों की सेहत को लेकर कोई भी ध्यान प्रशासन की तरफ से नहीं दिया जाता. कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों एवं सांसद को धूप एवं गर्मी से बचने के लिए कैप लगाने दिया गया लेकिन बच्चे धूप में ही खड़े रहे. सरकारी कार्यक्रम में बच्चों को बुलाने को लेकर सवाल किया गया तो सांसद कठेरिया ने कहा कि नकारात्मक न सोचें.
हालांकि ऐसा देखने में आया है कि इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों में निजी स्कूल खुद अपने बच्चों को भेज देते हैं. अपने स्कूल का नंबर बढ़ाने के चक्कर में वे बच्चों को परेशान करने से बाज नहीं आते.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)