UP Assembly Election 2022: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने तय कार्यक्रम से 3 घंटे लेट इटावा पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले इटावा क्लब में मतदाताओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. जे पी नड्डा ने कहा चुनाव के समय लोग वोटर को आकर्षित करने के लिए भ्रम में डालने का काम करते हैं कि मैं यह फ्री कर दूंगा में वो फ्री कर दूंगा खुद मालूम नहीं कि कब फ्री हो जाएंगे.


हमने जो कहा वो किया-नड्डा
जे पी नड्डा ने कहा कि हम जो कहते है वो करते हैं. हमने कहा कि एक देश में दो निशान दो संविधान नहीं चलेंगे जिसके बाद धारा 370 को खत्म कर दिया. हम उनमें से नहीं जो कारसेवकों पर गोली चलवाएं और जब हमारी संस्कृति जाग जाए तब कहने लगे कि हम भी मंदिर में घंटी बजाते हैं. हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनायेगे तो हमने मंदिर वहीं बनाया. हमलोग काम करते है और वो लोग इत्र छिड़कते हैं. अगर गलत काम करोगे तो सुगंध नहीं आएगी. आज अखिलेश जी के  दो मंत्री जेल में हैं. कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं.


इनके सभी उम्मीदवार जेल जा चुके हैं-नड्डा
नड्डा ने कहा कि, क्या मजबूरी है इस दोस्ती की क्यों दोस्ती नहीं छूटती. यह दोस्ती छूट भी नहीं सकती और चुनाव में यह आधार बननी चाहिए. इनके कोई ऐसे उम्मीदवार नहीं हैं जो गलत काम को लेकर जेल के अंदर न गए हों. इन्हें उम्मीदवार बनाने की इनकी मजबूरी है और यही इनका असल चेहरा है. वह अंदर है औरर बचाने वाले बाहर हैं. 


सपा-बसपा सरकार में एक जाति का प्रभाव
नड्डा ने कहा 2013 में अखिलेश मुख्यमंत्री थे तब यूपीपीएससी में 129 थानों में 27 केटेगरी में एक ही जाति के लोग भर्ती हुए थे. सपा आये तो एक जाति का प्रभाव, बसपा आये तो एक जाति का प्रभाव. उनकी सरकार आए तो जिला तुम्हारा, थाना तुम्हारा, थानेदार तुम्हारा. हम पिछले 5 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर चले हैं. किसानों के लिए जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है वो किसी ने नहीं किया.


सपा माफियाराज लाई
सपा ने कहां था कि हम विकास करेंगे लेकिन माफियाराज लेकर आए. रेत माफिया, खनन माफिया और आतंकवादियों का बचाव किया. सारी पार्टियां वंशवाद की पार्टियां बन गई हैं. यह लोग कहते थे कि हम विकास करेंगे पर विकास हुआ सिर्फ इनके परिवार का. ये सब वंशवाद की पार्टी हैं. देश मे सब वंशवाद की पार्टियां बन गई हैं. मोदीजी ने सबको सिखा दिया है कि वोट मांगना होगा तो विकास की बात करनी होगी. मोदीजी भारत की राजनीतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव लाए हैं. पुरानी सरकारें शिल्यान्यास करके भूल जाती थीं. विकास की फाइलें धूल फांकती थीं. उनका काम था लटकाना भटकाना. हमारी फितरत काम करना है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022 : सपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, अधिकारियों ने कही यह बात


UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं को दी धमकी, जानिए क्या-क्या कहा