Etawah Block Pramukh Chunav: इटावा में जमकर हुआ बवाल, एसपी को मारा गया थप्पड़
यूपी के इटावा जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर जमकर हिंसा हुई है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि जिले के एसपी को थप्पड़ मारा गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है.
Etawah Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर हिंसा की खबरें लगातार सामने आई हैं. सियासी दलों के समर्थकों ने इस चुनाव में जमकर हंगामा और बवाल किया है. अयोध्या, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर में मारपीट की घटनाएं हुई हैं. इन झड़पों में कुछ लोग घायल हुए हैं. जबकि, कई गाड़ियों को नुकसान भी पुहंचा है. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
एसपी को मारा थप्पड़
इस बीच इटावा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जिले के एसपी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. पुलिस का आरोप है कि हंगामे, बवाल और हिंसा के बीच एसपी को थप्पड़ मारा गया है. यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है.
बीजेपी के गणेश राजपूत जीते
इस बीच बता दें कि बढ़पुरा ब्लॉक से नतीजा टाई रहा. दोनों प्रत्याशियं को 37-37 वोट मिले थे. टाई होने के बाद पर्ची फिकवा कर फैसला हुआ. टाई मुकाबले के बाद बीजेपी के गणेश राजपूत ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: