इटावा: बढ़पुरा ब्लॉक में मुकाबला रहा टाई, पर्ची से हुआ फैसला, बीजेपी को मिली जीत
यूपी के इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक में नतीजा टाई रहा. यहां दोनों प्रत्याशियों को 37-37 वोट मिले थे. बाद में पर्ची फिकवा कर फैसला हुआ. टाई मुकाबले के बाद बीजेपी के गणेश राजपूत को जीत मिली है.
Etawah Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जमकर हंगामा और बवाल देखने को मिला. इस बीच बढ़पुरा ब्लॉक से नतीजा टाई रहा. दोनों प्रत्याशियों को 37-37 वोट मिले थे. टाई होने के बाद पर्ची फिकवा कर फैसला हुआ. टाई मुकाबले के बाद बीजेपी के गणेश राजपूत को जीत मिली है.
एसपी को मारा थप्पड़
इटावा प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जिले के एसपी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. पुलिस का आरोप है कि हंगामे, बवाल और हिंसा के बीच एसएसपी को थप्पड़ मारा गया है. यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है.
सामने आई हैं हिंसा की खबरें
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर हिंसा की खबरें लगातार सामने आई हैं. सियासी दलों के समर्थकों ने इस चुनाव में जमकर हंगामा और बवाल किया है. अयोध्या, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर में मारपीट की घटनाएं हुई हैं. इन झड़पों में कुछ लोग घायल हुए हैं. जबकि, कई गाड़ियों को नुकसान भी पुहंचा है. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: