Girl Found Hanging: फांसी के फंदे पर झूलता मिला 17 वर्षीय किशोरी का शव, पिता ने कही बड़ी बात
Etawah Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में 17 वर्षीय किशोरी का शव (Dead Body) फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. पिता ने हत्या और रेप की तहरीर दी गई है.
![Girl Found Hanging: फांसी के फंदे पर झूलता मिला 17 वर्षीय किशोरी का शव, पिता ने कही बड़ी बात Etawah: body of a 17-year-old teenager found hanging, father given reaction about incident ann Girl Found Hanging: फांसी के फंदे पर झूलता मिला 17 वर्षीय किशोरी का शव, पिता ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/31a452ef6d71ab27f5e9066640ccadc2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah Crime News: इटावा (Etawah) जिले के बैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमराई गांव (Village) में बीती देर शाम 17 वर्षीय किशोरी का शव (Dead Body) फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. मृतका की मां और छोटी बहन ने पड़ोसियों (Neighbors) की मदद से किशोरी के शव को फंदे से उतारा तो उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था, जिसके बाद हर कोई हैरत में पड़ गया. मृतका की मां और बहन ने बताया कि जब वो घर वापिस आ रही थी तब उन्होंने गांव के ही युवक राजकुमार के साथ 2 और लड़कों को जाते हुए देखा था.
गांव में कोहराम मच गया
मृतका की छोटी बहन की मानें तो ये वही आरोपी युवक हैं जो उसकी बहन को परेशान किया करते थे. छोटी बहन की मानें तो एक बार उसकी बड़ी बहन (मृतका) ने आरोपी की पिटाई भी कर दी थी. ये सारी बात उसने (मृतका) ने अपनी छोटी बहन को बताई थी. आज जब दोपहर में मृतका की मां और बहन बाजार गए हुए थे. पिता और भाई के साथ ही अन्य परिजन भी घर पर नहीं थे तभी सारा घटनाक्रम हो गया. 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा
जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया. सीओ सैफई साधु राम के साथ ही 2 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. मृतका की मां की मानें तो घर वापस आते समय घर से निकलते हुए गांव के ही युवक राजकुमार समेत अन्य 2 लोगों को उन्होंने देखा था. घटना के वक्त घर पर बिटिया अकेली थी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पिता ने राजकुमार और अन्य 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और रेप की तहरीर दी गई है. इस बारे में सीओ सैफई साधु राम ने बताया कि तहरीर मिल गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Government Inter College: खंडहर में तब्दील हुई 5 करोड़ की लागत से बनी बिल्डिंग, सीएम योगी ने किया था उद्घाटन
Meerut Murder: बीती रात लापता हुए 2 बच्चों की निर्मम हत्या, परिवार में मचा कोहराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)