UP Election 2022: बसपा नेता Satish Chandra Misra ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- पांच साल में 500 से ज्यादा ब्राह्मणों की हुई हत्या
Etawah: BSP के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इटावा के नुमाइश पंडाल में अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा की और वोट मांगे. उन्होंने वर्तमान की बीजेपी और पूर्व की सपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
BSP Satish Chandra Misra In Etawah: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Misra) ने इटावा (Etawah) के नुमाइश पंडाल में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी धोखे की पार्टी है, बीजेपी के नेता झूठ बोलकर धोखा देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सपा और भाजपा सरकार में लूट डकैती गुंडागर्दी शुरू हो जाती है.
उन्होंने कहा कि सपा सरकर में 134 दंगे हुए, दंगों के दौरान सपा मुख्यमंत्री सैफई में नाच गाना देख रहे थे. वहीं सतीश मिश्रा ने यह भी कहा कि बीजेपी भी सपा की नकल करती है. बीजेपी ने झूठ बोलकर जनता का वोट लिये और जिनके नाम पर वोट लिया सरकार बनने के बाद उनको किनारे लगा दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी के पिछले 5 साल के शासनकाल में 500 से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या हुई है.
उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही बीजेपी- सतीश मिश्रा
इटावा नुमाइश पंडाल में चुनावी जनसभा मे पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने तीनों विधानसभा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि NCRB की रिपोर्ट कहती है कि वर्तमान सरकार में अपराध बढ़ा है, यूपी में हर दो घंटे में एक बलात्कर होता है. डीजल, पेट्रोल, गैस महंगी हो गई है. चुनाव के समय किसानों से कहा था कि आमदनी दुगनी कर देंगे, लेकिन नहीं बढ़ी. झूठ बोलकर किसानों का वोट लिया. भाजपा सरकार अपने दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये काम कर रही है और जब इनसे पूंछा जाता है तो कहते है कि चुनाव के लिये सौ हेलीकॉप्टर और 500 गाड़िया कहां से आएंगी. इसलिए उद्योगपतियों के हाथों में सब बेंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अपने दो-तीन उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिये किसान बिल लाये, जिससे पूरे देश के किसानों की जमीन इनके हाथ में चली जाए और किसान सड़क पर आ जायें. किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई लेकिन सरकार ने किसानों से सहानभूति तक नहीं दिखाई.
किसानों को मंत्री के लड़के की गाड़ी के नीचे कुचलने के बाद किसान बिल वापस लिया. सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाना सोंची समझी साजिश थी तब उसको मंत्री के लड़के को जेल भेजा. लेकिन कैसी जांच की गई कि मंत्री के बेटे को इतनी जल्दी बेल मिल गई. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाथरस कांड में अपने लोगों को बचाने के लिए लड़की को रात में पेट्रोल डाल कर जला दिया गया. कानपुर की खुशी दुबे को फ़र्ज़ी मुकदमा लगाकर जेल में डाल रखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ब्राह्मणों का उत्पीड़न कर रही है.
Ujjain: महाकाल के गर्भगृह में आम भक्तों को सशर्त प्रवेश की मिली इजाजत, जान लें नियम और शर्तें
पिछले 5 साल में 500 से ज्यादा ब्रामण समाज के लोगों की हुई हत्या- सतीश चंद्र मिश्रा
मुख्यमंत्री बुलडोज़र दिखाकर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे सपा सरकार में वर्ग विशेष लोगों को फायदा पहुंचाया जाता था, उसी तरह बीजेपी सरकार में वर्ग विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाया जाता है. दोनों सरकारों में अपने लोगों को बचाया जाता है चाहे वो कितना बड़ा अपराधी हो, फिर योगी और अखिलेश में क्या अंतर है. चुनाव के समय नौजवानों से कहा था कि 2 करोड़ नौकरी देंगे लेकिन 2 करोड़ नौकरी छीन ली गई. उन्होंने कहा कि भजपा सरकार वोट देने कें लिय नौजवानों को मोबाइल दे रही है लेकिन नौजवान को मोबाइल नहीं नौकरी चाहिये. मायावती जी ने लोगो को झोपड़ियों से निकालकर पक्के मकान दिए.
विज्ञापन पर पैसे खर्च करने को लेकर सरकार पर लगाया आरोप
सतीश मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे साल विज्ञापन के सहारे सरकार चलाई गई. इनके काम सिर्फ विज्ञापन पर दिखते हैं, जमीन पर नहीं. 20 हज़ार करोड़ से ज्यादा रुपया सिर्फ विज्ञापन पर खर्च किया गया, अगर यही रुपया लोगों के लिये खर्च किया जाता तो लोगों को इलाज मिलता, सुविधायें मिलती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को इलाज नहीं मिला, महिलायें अपने बच्चों को गोद में लेकर कई किलोमीटर चलीं, लोगों को जलाने के लिये श्मशान में जगह नहीं मिली, नदियों में शवों को बहाया गया और जमीनों में दफनाया गया. भाजपा सरकार ने मुखौटा लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया.
उन्होंने कहा कि 10 मार्च को सपा, बीजेपी और मीडिया को झटका लगने वाला है क्योंकि बसपा की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि जब आप वोट डालने जायेंगे, आपका वोट गलत तरीके से डलवाने की कोशिश की जाएगी, आपको दबाने की कोशिश की जाएगी इस लिये सावधान रहें.