Etawah News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अवैध स्टैंड पर बुलडोज़र की कार्रवाई की गई. सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी की मौजूदगी में भारी पुलिसबल के साथ कार्रवाई हुई. अवैध बस स्टैंड पर बनी दुकानों को बुलडोजर से हटवाया गया. दुकानों से सामान समेट कर जाने वाले व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से रोज़गार के लिए अपील की. ज़िलाधिकारी ने बताया कि शहर में चार अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जाएगी.


इटावा में अवैध स्टैंड के ऊपर योगी सरकार का बुलडोजर चला. डीएम के नेतृत्व में आज इटावा ग्वालियर अवैध बस स्टैंड के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर स्टैंड के पास से दुकानें हटाई हैं. योगी सरकार ने 48 घंटे का समय दिया था जिसके बाद आज प्रशासन ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है.


उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध तरीके से चल रहे अवैध बस के स्टैंड ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एडीएम जयप्रकाश, एसएसपी जयप्रकाश सिंह, ईओ नगरपालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अमले ने सबसे पहले एसएसपी चौराहा के समीप स्थित इटावा-ग्वालियर बस स्टैंड पर स्थित दुकानों पर बुलडोजर चलाया और वहां से बसों को हटाने के लिए निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद अवैध तरीके से संचालित बस स्टैंड आज बुलडोजर चलाकर हटाया गया.


ग्वालियर बस स्टैंड जो कि पिछले 7 सालों से चल रहा था. यहां पर दुकान करने वाले व्यापारियों का कहना था कि तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट एवं ईओ नगर पालिका के द्वारा स्वयं यह बस स्टैंड संचालित किया गया था एवं नगर पालिका द्वारा यहां बाकायदा यात्री प्रतीक्षालय भी बनाया गया था फिर यह स्टैंड कैसे अवैध हो सकता है.


बुलडोजर एवं प्रशासनिक अमला पहुंचने के बाद आनन-फानन में व्यापारी अपनी दुकानों से टीन शेड हटाते नजर आए तो वहीं दुकानों पर खाने-पीने के सामान को ऑटो रिक्शा में भरकर ले जाते हुए नजर आए लेकिन कुछ लोग समय से दुकाने नहीं हटा सके तब बुलडोजर द्वारा टीन शेड एवं लकड़ी के बने टट्टर को हटाया गया. तीनों नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अवैध स्टैंड पर कार्रवाई की जा रही है.


शहर में चार से पांच ऐसी जगहों को चिन्हित किया गया है जो कि अवैध तरीके से चल रहे हैं. इन पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही शहर में संचालित अवैध टैंपू अड्डा, बस अड्डा भी लगातार चयनित किए जा रहे हैं और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही जिन अवैध बस स्टैंड को आज हटाया गया उनको दूसरी जगह चिन्हित करके व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उनके लिए नगर पालिका के द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कराए जाने के बाद ही उनको संचालन करने दिया जाएगा.


जिला अधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि जिस तरीके से शासन के निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी क्रम में आज अवैध रूप से संचालित बस स्टैंड ऊपर और आसपास की दुकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिस तरीके से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. उसको देखते हुए अवैध बस स्टैंड, टेंपो अड्डा के समीप रखी लकड़ी की दुकानें हटाई जा रही है.


जिलाधिकारी ने बताया कि इसी के साथ साथ जिस तरीके से सड़कों पर जो बड़े ब्रेकर बनाए गए हैं जिससे कि बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं को निकलने में समस्या होती है उनको भी हटाए जाने का कार्य शीघ्र कराया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Viral: कानपुर देहात में गंभीर रोग से पीड़ित टीचर ने रोते हुए बताई अपनी परेशानी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाये ये आरोप


Gyanvapi Mosque News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़, बंद किए गए गेट