UP News: इटावा (Etawah) कुदरैल से होकर निकल रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) पर कार्य की धीमी गति को देख अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने नाराजगी जाहिर की है जिसके बाद जिलाधिकारी की देखरेख में काम हो रहा है. एक्सप्रेसवे का 15 किलोमीटर का रास्ता इटावा में पड़ेगा. यहां अभी भी पुलों पर काम अधूरा पड़ा हुआ है. यह काम जुलाई के दूसरे हफ्ते में पूरा होना था.


10-15 दिन के अंदर काम पूरा करने के निर्देश


अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दो दिन पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था. इस दौरान फ्लाईओवर पर अधूरे काम को देखकर वह नाराज हो गए. कंस्ट्रक्शन कंपनी को 10-15 दिन के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जिस तरह से फ्लाई ओवर एवं स्लैब पर काम चल रहा है उससे देख कर लग रहा है कि शायद ही जुलाई के दूसरे हफ्ते तक कार्य पूरा हो सके. दरअसल, जुलाई के दूसरे हफ्ते में जनता के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चालू किया जाना है.


अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद इटावा ज़िलाधिकारी अवनीश राय इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ही कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को 10-15 दिन के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.


Ghazipur में बिल बकाया होने पर आम लोगों के कटे बिजली कनेक्शन, 57 सरकारी विभागों के 5 करोड़ बकाए पर चुप्पी


ये है एक्सप्रेसवे का पूरा खाका


चित्रकूट के भरतकूप से निकलकर इटावा के कुदरेल तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लंबाई 296 किलोमीटर लंबी है. इटावा के कुदरेल में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम किया जा रहा है. फिलहाल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चार लेन का बनाया जा रहा है जो कि भविष्य में 6 लेन का हो जाएगा. इटावा के ताखा तहसील के परशुरामपुर गांव के पास चैनल नंबर 287 पर एक टोल प्लाजा के साथ ही 16 किलोमीटर के एरिया में 6 पेट्रोल पंप बनाने की भी तैयारी की जा रही है. साथ ही साथ फूड प्लाजा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भी बनाए जाने की योजना है.


इटावा के अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में है जिसको जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. शासन के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की निगरानी शासन के शीर्ष अधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं लेकिन जिस तरह से इटावा के 16 किलोमीटर के एरिया में पुल एवं स्लैब पर काम अधूरा दिखाई दे रहा है ऐसे में जुलाई के दूसरे हफ्ते तक काम पूरा होना मुश्किल लग रहा है.


ये भी पढ़ें -


Gorakhpur News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी से है 'खास कनेक्शन'