UP News: इटावा (Etawah) योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस दौरान बीजेपी (BJP) से नजदीकी बढ़ा रहे चकरनगर (Chakar Nagar) ब्लॉक प्रमुख (प्रतिनिधि पति) शिवकिशोर यादव पर एसडीएम (SDM) चकरनगर मलखान सिंह को धमकाने के आरोप पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा उनपर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर धारा 332, 353, 379 और 411 के अलावा 21(1) खनिज एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया गया है. 


क्या है मामला?
इटावा एसएसपी जयप्रकाश के अनुसार चकरनगर इलाके से हो रहे अवैध खनन रोकने को लेकर एसडीएम चकरनगर के द्वारा कार्रवाई की गई. जिसमे एआरटीओ इटावा के द्वारा आठ ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया था. इस घटना के बाद ब्लॉक प्रमुख पति के द्वारा एसडीएम चकरनगर के साथ बदसलूकी की गई थी. पंचायत चुनाव में शिवकिशोर यादव की पत्नी सुनीता यादव चकननगर ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई थीं.


Mussoorie News: नगरपालिका के कर्मचारी ने महिला कर्मी के साथ की अभद्रता, प्रदर्शन कर लोगों ने SDM से की निलंबित करने की मांग


क्यों हुई थी एसडीएम के साथ कहासुनी?
इटावा से सटे मध्य प्रदेश के भिंड जिले से निरंतर जारी मौरम के अवैध खनन और ओवरलोडिंग परिवहन की रोकथाम के लिए एसडीएम चकरनगर और सीओ चकरनगर के साथ एआरटी इटावा ने पिछले दिनों संयुक्त अभियान चलाया. जिसके बाद चकरनगर इलाके से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह ने आठ ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया था. जिसके बाद चकरनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पति शिव किशोर यादव की एसडीएम चकरनगर से ओवरलोड ट्रकों को छुड़ाने को लेकर कहासुनी हुई थी.


क्या बोले एसएसपी?
इस बारे में एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एसडीएम चकरनगर के द्वारा थाना चकरनगर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिव किशोर यादव के द्वारा फोन पर एसडीएम को धमकाने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कार्रवाई हुई है. जिसमें कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद तथाकथित सफेदपोश नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- मैं सीएम-पीएम बनूं या नहीं लेकिन....