Etawah News: पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्य सचिव, DGP ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण
जालौन में पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 16 का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले मुख्य सचिव, अपर सचिव और डीजीपी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया.
![Etawah News: पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्य सचिव, DGP ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण etawah chief secretory and dgp inspected bundelkhand expressway before pm narendra modi ann Etawah News: पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्य सचिव, DGP ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/6c2f1f4449e88199f2a5e1b9b3e565771657357226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगामी दौरे को देखते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra), अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) और यूपी डीजीपी देवेंद्र चौहान (Devendra Chowhan) इटावा (Etawah) में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का निरीक्षण किया. इसके बाद चित्रकूट (Chitrakoot) के लिए रवाना हुए. वहां भी एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे. दरअसल, 16 जुलाई पीएम मोदी जालौन में पहुंचकर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण में बना रिकॉर्ड
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर सरकार ने रिकॉर्ड कायम किया है. ढाई साल में एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ है जो बड़ी उपलब्धि है. इटावा में अधूरे पड़े निर्माणधीन पुलों को लेकर उन्होंने कहा कि काम जल्द पूरा होगा. ये तीनों इटावा-औरैया बॉर्डर पर बने हेलीपैड पर उतरे. अपर मुख्य सचिव चित्रकूट पहुंचकर 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वे इटावा से औरैया, जालौन होते हुए चित्रकूट के लिए निकले.
यूपी में इन आधारभूत संरचनाओं का निर्माण जारी
फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री ने इस एक्सप्रेसवे की नींव रखी थी. इतने कम समय में एक्सप्रेसवे का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. केवल ढाई साल के भीतर इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चित्रकूट जाने में बहुत सहूलियत होगी. माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे से आसपास के जनपदों के विकास भी वृद्धि होगी. यूपी में आधारभूत संरचनाओं के विकास की बात करें तो फिलहाल यहां 5 हवाईअड्डों पर काम चल रहा है. इसके अलावा मेट्रो के निर्माण में भी तेजी आई है. वहीं, जल्द ही इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन पुलों का निर्माण कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)