UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के सदर सीट से आधा दर्जन प्रबल दावेदारों में से किसी को टिकिट न मिलने पर मायूसी छा गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चारों दावेदारों को साइड लाइन कर तीन दफा सांसद रहे राम सिंह शाक्य के बेटे सर्वेश शाक्य को टिकट देकर इटावा की राजनीति में गर्मी बढा दी है. सभी दावेदार अब अलग अलग दलों में जाकर चुनाव लड़ने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराने की जुगत में लग गए हैं. सपा छोड़ बसपा में गए कुलदीप गुप्ता 'संटू' ने तो सपा को इटावा सदर में लड़ाई से पहले ही बाहर बता दिया. संटू ने कहा है कि अब उनकी लड़ाई सीधे बीजेपी से है.
सपा से अपने हो रहे बागी
टिकट न मिलने से नाराज प्रत्याशियों में सबसे पहले इटावा के पूर्व नगरपालिका चैयरमेन कुलदीप गुप्ता 'संटू' जो कि 2012 में समाजवादी पार्टी से बागी होकर सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़े और विजय पताका फहराते हुए 5 हजार से अधिक वोटों से जीत. उस समय उनका चुनाव चिन्ह "सितारा" था.
रामगोपाल यादव के हैं करीबी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के करीबी होने के चलते फिर से सपा में शामिल होकर लगातार दस वर्षों से पार्टी के लिए मेहनत से जुटे हुए थे.
कुलदीप गुप्ता संटू सदर इटावा सीट से 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन उन्हें 17 हजार वोटों से बीजेपी की प्रत्याशी सरिता भदौरिया से हार का सामना करना पड़ा था. समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज कुलदीप गुप्ता अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ आज बीएसपी में शामिल होगए हैं और अब बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. कुलदीप गुप्ता जिस तरह से नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे उनको इस बार फिर वही उम्मीद है कि वह दोबारा चुनाव जीतकर इटावा विधानसभा सीट पर कब्जा करेंगे.
तीन दावेदार भी छोड़ सकते हैं सपा
सपा छोड़कर बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे कुलदीप गुप्ता ने बताया मैं लम्बे समय से पार्टी के लिए निष्ठावान रहा लेकिन जब टिकट मिलने का समय आया तो किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जो कभी सक्रिय नहीं था. बहन मायावती जी ने मुझे टिकिट देकर आशीर्वाद दिया जिस पर मैं पूरा खरा उतरूंगा.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: शिवपाल यादव आज करेंगे जसवंतनगर सीट से नामांकन, सपा के सिंबल पर लड़ रहे है चुनाव
UP Election 2022: आज मेरठ में होंगे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या है इन नेताओं का कार्यक्रम