Etawah News: इटावा (Etawah) में सहकारिता चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं, शनिवार को सहकारी समितियों का जिले में चुनाव हो रहा है तो वहीं दोनों पार्टियां एक दूसरे पर चुनाव से लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. समाजवादी पार्टी चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों का पोलिंग स्टेशनों तक ना पहुंचने का आरोप प्रशासन पर और बीजेपी पर लगा रही है. वहीं बीजेपी पहली बार सहकारिता चुनाव में अपना झंडा ऊंचा कर जीत का दावा कर रही है.
सहकारिता चुनाव से पहले सहकारी समितियों के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा डेलीगेट चुनकर आते हैं और उसका कब्जा कॉआपरेटिव बैंक पर होता है. समाजवादी पार्टी पिछले 3 दशकों से अपना परिचय कोऑपरेटिव पर लहराए हैं और शनिवार को मतदान हो रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के पी सिंह चौहान ने प्रशासन और बीजेपी पर चुनाव में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी और सपा कर रही ये दावा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केपी सिंह चौहान ने कहा कि उनके प्रत्याशियों के साथ प्रशासन दबाव बना रहा है और बीजेपी कार्यकर्ताओ को मतदान केंद्रों पर जाने से रोक रही है. केपी सिंह चौहान का कहना है कि दबाव चाहे कितना भी बना लो, जीत समाजवादी पार्टी की होगी और कोऑपरेटिव में भी समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराएगी.
भारतीय जनता पार्टी इटावा कोऑपरेटिव चुनाव को बड़ी ही गंभीरता से ले रही है. सहकारी समिति के चुनाव में जहां 48 केंद्रों पर चुनाव होना था उसमें 20 केंद्रों पर प्रशासन द्वारा चुनाव कराया जा रहा है. बची हुई 20 में आधे पर बीजेपी अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध जितवा चुकी है और बाकी जिन पर चुनाव होना हैं उसमें भी 70 परसेंट से ज्यादा सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी और इस बार कोऑपरेटिव बैंक पर बीजेपी अपना परचम लहराएगी.
यह भी पढ़ें:-