Etawah Crime News: भरथना के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक और एक युवती की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. युवक के सीने पर तमंचा रखा मिला है. जिस तरह से युवक के सीने पर तमंचा रखा मिला है उससे दोनों की हत्या करने के बाद घटना को खुदकुशी दर्शाने के उद्देश्य से तमंचा रखे जाने की संभावना जताई जा रही है. युवती कोचिंग पढ़ने के लिये घर से निकली थी जबकि युवक को ननिहाल से कोई युवक बाइक पर बैठाकर लेकर आया था.
लड़के के परिजनों ने कही ये बात
कोतवाली क्षेत्र के गांव रपटपुरा के पास स्थित नहर पटरी के किनारे चंद्रपुरा के रहने वाले अरुण (21) और पास के ही गांव सलैया की रहने वाली पूनम यादव (21) के शव गुरुवार की सुबह 10 बजे मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के परिजन और गांव के लोग रोते बिलखते पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की.
लड़के के परिवार के लोगों ने बताया कि वह 18 अप्रैल को अपने ननिहाल जगमोहनपुर बकेवर गया था. गुरुवार की सुबह ही अनजान युवक बाइक पर बैठाकर उसको लेकर आया था. जबकि लड़की अपने घर से गुरुवार की सुबह 7.30 बजे कोचिंग पढ़ने के लिये निकली थी.
Gorakhpur: कोरोना की चौथी लहर का खतरा, बेपरवाह नजर आ रहे हैं लोग, दिख रही जागरूकता की कमी
दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे
पुलिस दोनों के परिवारों के अलावा गांव वालों से भी पूछताछ कर रही है. लड़के के पिता जोगेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि उसके बेटे को ननिहाल से बुलाकर हत्या की गई है. दोनों की एक साथ हत्या या फिर आत्महत्या के पीछे की बजह पुलिस तलाशने में जुटी है. वहीं पुलिस ऑनर किलिंग और खुदकुशी के बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. बता दें कि लड़की एसएस मेमोरियल कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ रही थी जबकि लड़के ने इसी कॉलेज से पिछले साल बी.कॉम फाइनल किया है.
एसएसपी इटावा ने जानकारी दी
जयप्रकाश सिंह एसएसपी इटावा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना उनके पास आई कि भरथना थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती का शव मिला है. शव के पास तमंचा भी मिला है. मौके पर टीम पहुंच चुकी है. अभी तक जो फैक्ट निकलकर आये हैं उसके आधार पर ये एक सुसाइड का मामला लग रहा है बाकि विवेचना में क्लियर होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें-