Azamgarh By-Election Result: धर्मेंद्र यादव की हार के बाद सैफई में मुलायम सिंह यादव के घर पसरा सन्नाटा, परिवार का प्रतिक्रिया देने से इनकार
आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के चुनाव हारने के बाद से सैफई में मुलायम सिंह यादव के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. उनका परिवार नतीजे पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता
UP News: आज़मगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशियों की हार के बाद इटावा के सैफई (Saifai) में नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की कोठी पर सन्नाटा पसर गया है. आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद यादव (Dharmendra Yadav) को हार का मुंह देखना पड़ा है जबकि रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा को शिकस्त झेलनी पड़ी है.
प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं पिता
धर्मेंद्र यादव की आज़मगढ़ से हार के बाद सैफई में मायूसी छाई हुई है. धर्मेंद्र के पिता अभय राम यादव और परिवार के अन्य सदस्य टीवी पर चुनाव के नतीजे देख रहे थे लेकिन बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ से पिछड़ने के बाद अभय के परिवार ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. सैफई में मुलायम सिंह यादव की कोठी में सपा परिवार के कम लोग मौजूद हैं और ज्यादातर लोग आजमगढ़ गए हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि मतगणना शुरू होने के बाद आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हुई थी. वह स्ट्रॉन्ग रूम में जाना चाह रहे थे और पुलिसकर्मियों ने कहा था कि उन्हें इसके लिए डीएम की अनुमति लेनी होगी. इसके बाद धर्मेंद्र ने ईवीएम बदले जाने का आरोप भी लगाया था. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में जाने दिया गया था.
सपा के गढ़ में बीजेपी की जीत
बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ ने करीब नौ हजार वोटों के अंतर से धर्मेंद्र यादव को हराया जबकि रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के आसिम राजा को 40 हजार से अधिक मतों से मात दी है. निरहुआ ने आजमगढ़ के नतीजे को जनता की जीत बताया है जबकि घनश्याम लोधी ने कहा कि वह अपनी जीत पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हैं.
ये भी पढ़ें -