Etawah News: यूपी के इटावा (Etawah) के जिला सरकारी अस्पताल में अपनी दोस्त के रेफरेंस से आई लड़की ने सिटी स्कैन के लिए 500 रुपये दिए, लेकिन बाद में लड़की को पता चला कि यहां सिटी स्कैन फ्री में होता है. इसके बाद दो लड़कियों के बीच जमकर हाथापाई हुई और खूब लात-घूसे चले. अस्पताल सीएमएस एमएम आर्य ने बताया कि यदि अस्पताल का कोई कर्मचारी इसमें शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


दरअसल, इटावा के भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में अपनी गर्दन का सिटी स्कैन कराने आई लड़की ममता ने अपनी फ्रेंड से बात की, जिसके पिताजी हॉस्पिटल में काम करते हैं. उस लड़की ने 500 रुपये मांगे. इसके बाद यह विवाद सुर्खियों में आ गया क्योंकि इस लड़की को पता चला कि यहां सीटी स्कैन फ्री में होता है तो लड़की ने जब उस लड़की से अपने पैसे मांगे तो साथी लड़की ने इससे हाथापाई करना शुरू कर दिया.


मामले में की जाएगी सख्त कार्रवाई
मारपीट के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और जांच कर कार्रवाई की बात की. साथ ही अगर कोई सरकारी कर्मचारी इसमें शामिल पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल सीएमएस एमएम आर्य ने बताया कि दो लड़कियों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में आगे जांच की जाएगी. यदि अस्पताल का कोई कर्मचारी इसमें संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विभागीय संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि यदि अस्पताल में किसी टेस्ट के लिए पैसे लगते हैं तो उसकी रसीद दी जाती है. इस मामले में जल्द ही जांच प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक