Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में जिला पंचायत बोर्ड बैठक में इटावा का नाम बदलकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के नाम पर मुलायम नगर करने का प्रस्ताव रखा गया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई और इटावा के जिला पंचायत (Etawah District Panchayat) अध्यक्ष अभिषेक यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि इटावा नेताजी की धरती रही है. इटावा की पहचान नेताजी की वजह से है इसलिए बोर्ड की बैठक में हमारे सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है, जिसे अगली बैठक में पास कराकर प्रदेश सरकार के पास भेजा जाएगा.
अभिषेक यादव का दावा है कि इटावा की पहचान मुलायम सिंह यादव से ही है, इसलिए इटावा का नाम बदलकर मुलायम सिंह यादव के नाम पर रख देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग यहां आज भी नेताजी को याद कर रहे हैं. हमारे तमाम सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि इटावा का नाम नेताजी के नाम से मुलायम नगर किया जाए.
नाम को लेकर राजनीति शुरू
वहीं इटावा का नाम बदलकर मुलायम नगर रखने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. इटावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर नाम बदलने से वाकई में विकास होता है तो जरूर नाम बदला जाए, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है, जिस तरह प्रदेश सरकार नाम बदलने का काम कर रही उससे कहीं विकास होता नहीं दिखा, लोग पुराने नाम को ही याद रखते हैं.
बता दें कि इसके पहले सपा ने दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव के लिए भारत रत्न की मांग की थी. केंद्र सरकार ने मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मविभूषण सम्मान देने का ऐलान किया था. इसे लेकर भी काफी राजनीति हुई. अब इटावा का नाम बदलकर मुलायम नगर करने की बात हो रही है. इसके पहले अयोध्या और प्रयागराज नाम बदला गया था तो अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की आलोचना की थी. ऐसे में सवाल है कि क्या वे इटावा का नाम बदला जाना पसंद करेंगे, क्योंकि यह तो उनकी ही पार्टी के लोगों की मांग है.
Watch: क्या स्वामी प्रसाद मौर्य की बिहार के मंत्री से हुई थी बात? अब खुल सकते हैं कई बड़े राज!