Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान
यूपी के इटावा जिले में सोमवार की शाम रामलीला मंचन के दौरान अचानक आग लग गई जिसके बाद मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
UP News: इटावा जिले में भरथना कस्बे के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन की तैयारी के समय सोमवार शाम को अचानक आग लग गई जिससे मंच और पंडाल जलकर खाक हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार रामलीला मंच पर आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, फलस्वरूप कलाकारों, व्यवस्थापकों और दर्शकों में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक पंडाल और मंच को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया. दमकल कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया.
भर्थना के थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने क्या कहा?
अग्निशमन विभाग के श्रवण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लगता है. भर्थना के थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है. रामलीला कमेटी नुकसान का आंकलन कर रही है. इसके पहले भदोही में नवरात्रि के अवसर पर रविवार रात एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से करीब 66 लोग झुलस गए. जबकि पांच लोगों की जान भी चली गई. अब इस अग्निकांड में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसकी जानकारी भदोही एसपी ने सोमवार को दी.
Barabanki: बाराबंकी पुलिस को मिली कामयाबी, 9 घंटे में गुमशुदा नाबालिग बहनों को किया सकुशल बरामद
तीन बच्चों की हुई थी मौत
भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से सोमवार की सुबह तक पांच की मौत हो गई थी, जबकि 66 लोग झुलसे हुए हैं. इसमें से 42 को वाराणसी, 18 को औराई और चार को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में दो महिलाएं और तीन बच्चे हैं.
Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत