UP News: इटावा (Etawah) में बिजली विभाग (Electricity Department) ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गया जिन्होंने बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) लेने के बाद पिछले 5 साल में एक भी बार बिल जमा नहीं किया है. बिजली का बिल जमा न करने के कारण विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


लाइन लॉस बना बिजली विभाग का सिरदर्द


इटावा में 2.30 लाख में 68 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली का कनेक्शन तो लिया है लेकिन एक भी बार बिजली का भुगतान नहीं किया है. अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. विजिलेंस टीम ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली करने में जुटी है. वसूली न हो पाने की स्थिति में आरसी जारी की जा रही है. इटावा जनपद में बढ़ते लाइन लॉस का कारण बने ऐसे 68 हज़ार बिजली उपभोक्ता है जिन्होंने दिखावे के लिए मीटर लगवाया हुआ है लेकिन   बिजली बिल का एक भी रुपया भुगतान नहीं किया है जिसके चलते बिजली विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. 


घर-घर जाकर की जा रही वसूली


विजिलेंस टीम के साथ बिजली विभाग की टीम ऐसे उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर रकम वसूली कर रही है या जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है. घर पहुंचने पर भी जब बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे तो उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. इस मामले में इटावा के अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने एबीपी गंगा को बताया कि इटावा में बड़ी लाइन लॉस का एक कारण यह भी है कि 68000 उपभोक्ताओं ने पिछले 5 साल से कोई भी भुगतान नहीं किया है. संदीप अग्रवाल ने कहा कि बिजली को लेकर इटावा में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. यहां लोगों ने बिजली को मुफ्त उपयोग की मानसिकता बना ली है.


UPSC Topper News: हापुड़ की शिवांगी ने UPSC में 177वीं रैंक की हासिल, ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण आईएएस बनने का किया फैसला


उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को समझना चाहिए कि हमें भी बिजली खरीदनी पड़ती है और जिसका हमें भुगतान करना होता है. अब जब जनपद में इतनी बड़ी संख्या में बिजली चोरी होने के साथ बिजली के बिलों का भुगतान नहीं होगा तो जनपद के लोगों को लाइन लॉस जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें -


Meerut News: शादी को यादगार बनाने के लिए हर्ष फायरिंग करना दुल्हन को पड़ा भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश