UP News: इटावा (Etawah) जनपद में संचालित 480 स्कूली वाहनों में से 185 ऐसे वाहन हैं जोकि फिटनेस में फेल हो चुके हैं. उन को एआरटीओ (ARTO) विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर उनके वाहन स्वामियों को नोटिस थमा दिया गया है. जिससे बिना फिटनेस पास कराएं. ऐसे 185 फिटनेस फेल वाहन सड़क पर ना आ सके. आरटीओ बृजेश कुमार का कहना है कि जनपद में स्कूलों के अलावा निजी वाहन स्वामियों के द्वारा स्कूल से गाड़ियों का परमिट कराया गया था.


जिले में ऐसे 480 वाहन जनपद में हैं, जिसके फिटनेस फेल वाहनों को लेकर एआरटीओ का दावा है कि ऐसी कोई भी फिटनेस फेल वाहन सड़कों पर नहीं है. एआरटीओ ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वह सड़क पर स्कूली वाहनों को बराबर चेक कर रहे हैं. वाहन जहां के तहां खड़े हुए हैं फिर भी अगर कोई फिटनेस फेल वाहन बच्चों को लाते ले जाते पकड़ा जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण
इन दिनों प्रदेश भर में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसी दौरान गाजियाबाद के मोदीनगर में एक हादसे में स्कूली बस में स्कूल जा रहे एक मासूम की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद इन दिनों प्रदेश भर में स्कूली वाहनों को लेकर एक मुहिम चल रहा है. इसी कड़ी में आज इटावा में स्कूली वाहनों के चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एआरटीओ ब्रजेश कुमार के साथ ही नेत्र चिकित्सक गौरव द्विवेदी ने चालकों का नेत्र परीक्षण किया.


UP: अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनेंगे स्मार्ट गांव, जालौन में CM योगी ने की 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत


क्या बोले आरटीओ?
आरटीओ बृजेश कुमार ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन में स्कूली वाहनों के चालकों उनके नेत्र परीक्षण शिविर और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इस समय लगभग 480 बसें संचालित हो रही हैं. 15 साल के बाद स्कूल की बस का परमिट नहीं बनता है. जिसके बाद वो सरेंडर कर देते हैं और काट दी जाती है. ऐसे वाहन जिनका परमिट खत्म हो गया है वो हमारी जानकारी में अभी तक नहीं आया है. जहां तक 150 बसों के फिटनेस फेल की बात है. इसमें स्कूल की भी और कुछ लोगों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर भी लगाई गई हैं. बहुत ऐसी बसे भी है जो यूज में नहीं लाई जा रही हैं. उन्हें या तो घर पर खड़ा कर दिया गया है या फिर किसी स्थान पर.


प्रिंसिपल से हुई बात
आरटीओ ने कहा कि ये कहना सही नहीं है कि बिना फिटनेस के 150 बसों का संचालन हो रहा है क्योंकि कई दिनों से मैं खुद सड़कों पर भी चेक कर रहा हूं. स्कूलों के प्रिंसिपल से लगातार बात कर रहा हूं. अगर कोई भी वाहन बिना फिटनेस का रोड पर चलते हुए पाया जाता है तो उसे थाने में बंद कर दिया जाएगा. वहीं जिनका फिटनेस फेल है तो उनको ब्लैक लिस्ट करवा दिया गया है, जिनकी संख्या 185 हैं. साथ ही उनके मालिकों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है और सोमवार तक सबको रिसीव भी हो जाएगा. स्कूल वाहन और डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Haridwar Violence: डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा का मुख्य आरोपी अब तक नहीं हुआ गिरफ्तार, संतों ने लिया बड़ा फैसला