इटावाः ड्यूटी टाइम में सरकारी कार्यालय में शराब पीते दिखाई दिए वन अधिकारी, अब होगी कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में रेंजर, डिप्टी रेंजर, जैसे अधिकारी से लेकर वन दरोगा फॉरेस्ट गार्ड समेत 5 कर्मचारी दिन दहाड़े शराब पीते कैमरे में कैद हुए हैं. इसके बाद आला अधिकरी का कहना है कि जल्द ही जांक के बाद कार्रवाई की जाएगी.
![इटावाः ड्यूटी टाइम में सरकारी कार्यालय में शराब पीते दिखाई दिए वन अधिकारी, अब होगी कड़ी कार्रवाई Etawah: Forest officer seen drinking in government office during duty time ANN इटावाः ड्यूटी टाइम में सरकारी कार्यालय में शराब पीते दिखाई दिए वन अधिकारी, अब होगी कड़ी कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28142428/alcohol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सरकारी कार्यालय अब मयखाना बनते जा रहे हैं. यहां ड्यूटी टाइम में अधिकारी जाम छलका रहे हैं. ताजा मामले में वन क्षेत्राधिकारी राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी के कार्यालय में ड्यूटी टाइम में कई बड़े अधिकारी शराब पीते दिखाई दिए हैं.
ऑफिस में पी रहे शराब
दरअसल यहां रेंजर, डिप्टी रेंजर, जैसे अधिकारी से लेकर वन दरोगा फॉरेस्ट गार्ड सहित 5 कर्मचारियों को अधिकारी कार्यालय में शराब पीते कैमरे में कैद किया गया है. वहीं इस मामले में ज़िला वन अधिकारी का कहना है कि रेंजर, डिप्टी रेंजर जैसे बड़े पद पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायत उच्चाधिकारियों को कर दी गई है. वह आगे की जांच कर जल्द ही कड़ी से कड़ी सजा देंगे.
कैमरे में कैद हुई घटना
बता दें कि इटावा में वाइल्ड लाइफ से जुड़े हुए वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय (चम्बल सेंचुरी) में दोपहर को ड्यूटी टाइम में जहां अधिकारियों को अपने कक्ष में अपना काम करना चाहिए वहां रेंजर और डिप्टी रेंजर जैसे बड़े पदों पर तैनात अधिकारी स्टाफ के साथ बैठकर स्टाफ के कमरे में शऱाब पीते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. मीडिया के कैमरे को देख कुछ लोग भागते भी नज़र आये. इसके साथ ही वह कौमरे के सामने अपनी पहचान भी छुपाते दिखाई दिए.
जांच के बाद होगी कार्यवाही
वहीं जब इस बारे में कार्यालय के वन क्षेत्राधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन पर बताया कि वह जनपद से बाहर हैं और फोन पर मामले को निपटाने की बात कही, बाद में ज़िले के आला अधिकारी जिला वन अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए माना कि वीडियो में स्टाफ के लोग ऑफिस में ड्रिंक कर रहे हैं और इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री
चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)