इटावा: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना वेक्सीन को लेकर दिए बयान का किया समर्थन किया है. पूर्व सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं.


कैसे भरोसा करें
पूर्व सांसद ने कहा कि जो लोग ताली और थाली बजाने से कोरोना भगाने का काम करते हैं उनकी वैक्सीन पर कैसे भरोसा करें. उन्होंने कहा कि लोगों को सोच समझकर वैक्सीन लगवानी चाहिए, जब परिणाम बेहतर आएंगे तब वैक्सीन को लेकर विचार किया जाएगा.


सपा के लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
इटावा से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन पर दिए गए बयान का समर्थन किया है. इतना ही नहीं कठेरिया ने आलाकमान के वैक्सीन न लगवाने के फैसले को पूरी समाजवादी पार्टी का फैसला मानते हुए घोषणा कर डाली कि पूरे प्रदेश में सपा के लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. प्रेमदास कठेरिया 2009 में इटावा से समाजवादी पार्टी के सांसद बने थे.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी का हमला, 'नकारात्मक सोच वालों ने मंदिर आंदोलन को बदनाम किया'


गाजियाबाद हादसा: मायावती की मांग- घटना की सही और समय से जांच कराए योगी सरकार