इटावा, एबीपी गंगा। एक गरीब अपने परिवार को चलाने के लिए छोटा-मोटा कारोबार करता है। उसकी रोज की कमाई पर ही उसका पूरा परिवार निर्भर रहता है। अगर उसे अचानक पता चले कि उसके बैंक खाते में करोड़ो रुपए आ गए हैं तो उसे कैसा लगेगा। यकीन मानिए ऐसा ही हुआ है। बकेवर के लवेदी में रहने वाले सब्जी विक्रेता ने अपने बैंक खाते में चार करोड़ की रकम देखी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


खाते में आई करोड़ों की रकम


इटावा जिले के एक छोटे से गांव लवेदी में रहने वाले दीपक सिंह राजावत सब्जी की दुकान लगाते हैं। दीपक सिंह का लवेदी स्थित स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। सोमवार को उसने खाते से लेनदेन के बाद पासबुक में एंट्री कराई तो खाते में 3 करोड़ 94 लाख की रकम देख उसकी आंखें फटी रह गईं। खुशी के मारे उसने एक पल में भविष्य के सुनहरे ताने-बाने तक बुन डाले। इतना ही नहीं उसने अपने फोन से परिजनों और परिचितों को भी बता डाला उसके खाते में 4 करोड़ की रकम है।



जानें- बैंक ने क्या कहा


खातेदार युवक ने बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो बैंक मैनेजर ने उसके खाते पर तुरंत लेन-देन पर रोक लगा दी। जब लवेदी स्थित स्टेट बैंक शाखा के मैनेजर विजय कुमार से फोन से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि सर्वर की गड़बड़ी से पासबुक में गलत प्रिंट हो गया था, जिसको सही कर दिया गया है। खातेदार युवक के खाते में 39 हजार रुपये हैं। खाते में रोक नहीं लगाई गई है, केवल होल्ड पर किया गया है, जिसे ठीक कर दिया जाएगा।