Etawah News: कानपुर IG ने किया सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण, हड़बड़ाहट में रायफल चलाना भूल गए कुछ सिपाही
IG Zone Kanpur: आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने इटावा सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण किया. जिसमें थाने का रखरखाव, असलाहों का रखरखाव, माल मुकदमाती चीजों का रखरखाव और थाने की बिल्डिंग का रखरखाव देखा.
UP News: आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने इटावा सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण किया. जिसमें थाने का रखरखाव, असलाहों का रखरखाव, माल मुकदमाती चीजों का रखरखाव और थाने की बिल्डिंग का रखरखाव देखा. आईजी ने सबसे पहले थाने में मौजूद हथियारों को सिपाहियों द्वारा खोलने और बंद करने की प्रक्रिया देखी. कुछ सिपाही आईजी के सामने हड़बड़ाहट में रायफल को बंद करने और खोलने में असफल दिखाई दिए.
आईजी ने थाने का निरीक्षण किया
इस दौरान थाने में कबाड़ और गंदगी देख एसओ को फटकार भी लगाई गई. साथ ही आईजी प्रशांत कुमार ने पूरे साल या छः महीने में आई शिकायतों का क्या निस्तारण किया गया उसको भी चेक किया गया. गुंडों और गैंगस्टर पर थाना पुलिस द्वारा क्या करवाई की गई है ये सभी बिंदुओं की समीक्षा आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार द्वारा की गई. जब पत्रकारों ने पूछा थाने में आए किसी फरियादी की अगर सुनवाई नहीं होती तो उसके लिए वह एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होता है ऐसे में फरियादी क्या करें.
आईजी दिये ये निर्देश
इस पर आईजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी को रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक फरियादियों के लिए थाने में बैठना जरूरी है. साथ ही सभी की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया है. अगर किसी और विभाग से किसी फरियादी की कोई समस्या है तो उसके लिए संपूर्ण समाधान दिवस में उनकी समस्याएं संबंधित अधिकारी के संज्ञान में लाई जाए. जिससे सभी फरियादियों की समस्या का समाधान किया जा सके.
CUET UG 2022: सीयूईटी UG पर टेढ़ा हुआ विपक्षी नेताओं का रुख, जानिए- किस बात पर उठाए सवाल