UP Assembly Election 2022: इटावा जसवंतनगर विधानसभा में अपने समर्थकों के बीच सपा प्रसपा गठबंधन को लेकर केवल 1 सीट मिलने को लेकर शिवपाल सिंह यादव का दर्द सामने आया. शिवपाल ने समर्थकों से कहा कि हमने बीजेपी को हटाने के लिए अपनी पार्टी का त्याग और बलिदान कर दिया. हमने तो अखिलेश से 100 सीट मांगी थी लेकिन मिली बस 1 सीट. अब इसका बदला मुझे प्रदेश में सबसे बड़ी जीत कराकर दे देना.


अखिलेश से मेरा कंपटीशन-शिवपाल
चाचा शिवपाल ने कहां भतीजे अखिलेश से मेरा कंपटीशन अब इस बात का है कि देखे किसकी बड़ी जीत होती है. जसवंतनगर सीट से मेरी या अखिलेश की करहल से. प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज शाक्य के बीजेपी में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वे टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे.


बीजेपी हटाने को पार्टी बलिदान किया-शिवपाल
शिवपाल सिंह का अपनी विधानसभा जसवंतनगर में एक मीटिंग के दौरान सपा गठबंधन से सीटें न मिलने को लेकर समर्थकों के बीच दर्द ज़ुबा पर आया. शिवपाल ने कहां मैंने अपनी पार्टी का त्याग और बलिदान कर दिया. हम प्रदेश में अपना रथ लेकर भी निकले जगह जगह पूरे प्रदेश में स्वागत भी हुआ. पूरे प्रदेश में लोगो का कहना था कि एक हो जाओ इसलिए हमने बीजेपी को हटाने के लिए त्याग किया. 1 साल पहले हमने 100 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. तब कहा गया यह ज्यादा है. तब मैंने उसमें से 65 की सूची कर दी.


हमारे 20 लोग जीतकर आ रहे थे-शिवपाल
शिवपाल ने आगे कहा, जब अखिलेश से बात हुई तब उन्होंने कहा यह ज्यादा है तब उसको 45 कर दिया, फिर भी उसको ज्यादा बताया और जब लिस्ट आई तो केवल 1 सीट निकली. हमने कहा कि हमारे जीतने वालों को टिकट दे दो. अगर समीक्षा होती तो हमारे 20 लोग जीतकर आ रहे थे लेकिन यह नहीं हुआ. अब इसका बदला ऐसे ले लेना कि प्रदेश में मेरी सबसे बड़ी जीत होकर आए. शिवपाल ने कहा अब हमारे और अखिलेश के बीच कंपटीशन है कि बड़ी जीत किसकी होगी.


करहल अखिलेश के प्रचार के लिए जाएंगे
शिवपाल ने कहा, जीत के मामले में जसवंतनगर हमेशा आगे रहा है. प्रसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज शाक्य को लेकर उन्होंने कहा कि वे टिकट न मिलने से नाराज थे. चाचा शिवपाल करहल अखिलेश यादव के प्रचार के लिए जाएंगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रदेश में जहां भी गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव लड़े उसे जिताने का काम करें.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022 : पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम मोदी वर्चुअल रैली करेंगे, जानिए योगी आदित्यनाथ, प्रियंका और मायावती कहां प्रचार करेंगे


UP Election 2022: बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र आज जारी होगा, जानिए कब आएगा सपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र