इटावा, एबीपी गंगा। इटावा सफारी पार्क एशियाटिक शेरों का देश का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनेगा। अभी देश में एशियाटिक शेर केवल गुजरात के शक्करबाग जू में पाए जाते हैं। यहां पर शेरों की संख्या घटने पर दूसरे प्रजनन केंद्र की जरूरत महसूस की गई थी। इटावा सफारी पार्क उम्मीदों पर खरा उतरा और शेरों का ब्रीडिंग सेंटर बन गया है। यह कहना है केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) के सदस्य सचिव एसपी यादव का। उन्होंने कहा कि सीजेडए इसे तकनीकी व वित्तीय मदद देगा। यह प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा। यहां पर क्षमता विकास के कार्यक्रम भी होंगे।


विश्वस्तर की है लॉयन सफारी
इससे पूर्व लॉयन सफारी के निदेशक डॉ.बीके सिंह ने कहा कि इटावा सफारी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की है और यह सफलतापूर्वक अपना काम कर रही है। अब तक छह शेरों के शावकों का जन्म कराकर साबित कर दिया है कि ये बेहतर लॉयन ब्रीडिंग सेंटर है। शेरों में फैलने वाली बीमारी केनाइन डिस्टेंपर की दवा का पेटेंट केवल हमारे पास है और हम पूरे देश में इस दवा से शेरों का इलाज कर रहे हैं। अभी हाल ही में गुजरात के शासनगिर में 35 शेरों के मरने के बाद इस बीमारी के इलाज के लिए इटावा सफारी से टीम भेजी गई थी। केरल, गुवाहाटी व अन्य प्रदेशों के चिड़ियाघरों को भी हम मदद दे रहे हैं।