(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इटावा: पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगी इटावा Lion Safari, पार्क की मिट्टी शेरों के लिए पाई गई पूरी तरह सुरक्षित
इटावा लायन सफारी जल्द ही खोल दी जाएगी. दरअसल सफारी की मिट्टी शेरों के लिए बिल्कुल सुरक्षित पाई गई है. इस संबंध में नेशनल वर्टिकल रिसर्च संस्थान लखनऊ ने जांच रिपोर्ट सफारी प्रशासन को सौंप दी है.
उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी पार्क की मिट्टी शेरों के लिए पूरी तरह से है सुरक्षित पाई गई है. मिट्टी में किसी तरह का वायरस और बैक्टीरिया नही मिला है. सफारी प्रशासन को इसे लेकर जांच रिपोर्ट नेशनल वर्टिकल रिसर्च संस्थान लखनऊ से मिल गई है जिसके बाद इटावा सफारी में अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी को खोलने की कवायद भी तेजी से शुरू हो गई है.
CGDA एवं वन विभाग की हरी झंडी मिलते लायन सफारी खोल दी जाएगी
सीजीडीए एवं वन विभाग की हरी झंडी मिलते ही लायन सफारी को खोल दिया जाएगा जिससे पर्यटकों को शेरों के दीदार हो सकेंगे. बता दें कि इस समय इटावा लायन सफारी में 18 शेरों का कुनबा है जिसमें 9 शेर बाहर से लाए गए हैं और 9 शेर इटावा सफारी के ब्रीडिंग सेंटर में पैदा हुए हैं. इस समय टावर सफारी पार्क में चार सफारी जिसमें बियर सफारी, डियर सफारी, एंटीलोप सफारी एवं लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए शुरू हो चुकी है. वही शेरों को देखने के लिए पर्यटकों को अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है.
सफारी की मिट्टी शेरों के लिए पूरी तरह मुफीद
डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने बताया सफारी को खोलने से पहले यहां की मिट्टी की जांच होनी जरूरी थी जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार था जो कि सफारी प्रशासन को मिल चुकी है. सफारी की मिट्टी पूरी तरह से शेरों के लिए सुरक्षित है. वही ए के सिंह ने विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि सफारी प्रशासन पूरी तरह से जानवरों की देखभाल नहीं कर रहा है पर कहा कि ऐसा नहीं है. कोविड काल के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक सफारी घूमने आ रहे हैं जिससे रेवेन्यू की भी अच्छी प्राप्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि औसतन हर दिन दो हजार से ज्यादा पर्यटक सफारी घूमने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Chhath Puja 2021: देश में छठ पूजा की धूम, यूपी के घाटों पर सरकार ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम