Etawah Crime News : इटावा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी और वो की कहानी का बेहद खौफनाक अंत हुआ. जहां एक शख्स ने पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसका गला धड़ से अलग कर शव को यमुना नदी (Yamuna River) में फेंक दिया. ये मामला यहां के वैदपुरा थाना क्षेत्र के खरदूली गांव का है.


'पति-पत्नी और वो' का खौफनाक अंत


खबर के मुताबिक खरदूली गांव के रहने वाले रामवीर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट कराई कि उनकी बेटी सुहागिनी 7 फरवरी को घर से निकली थी, जिसके बाद वो घर नहीं लौटी. जिसके बाद वैदपुरा थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए 22 वें इस मामले में मोहन, उसकी पत्नी और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मोहन ने अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर सुहागिनी का गला घोंट कर पहले हत्या की और फिर चाकू से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया और दो अलग-अलग वक्त में शव को यमुना नदी में बहा दिया.


शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका


पुलिस के मुताबिक मोहन खरदूली गांव में जेसीबी ड्राइवर का काम करता था. 2013-16 के बीच मोहन और सुहागिनी की दोस्ती हुई जो धीरे धीरे प्रेम में बदलती चली गई. साल 2019 में मोहन ने घरवालों की मर्ज़ी से शादी कर ली, जिससे सुहागिनी नाराज हो गई और वो भी मोहन से शादी करने का दवाब बनाने लगी ऐसा नहीं करने पर उसे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी.


पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान


सुहागिनी की धमकी से परेशान होकर मोहन ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने 7 फरवरी को सुहागिनी को बहला फुसला कर बढ़पुरा थाने के अंतर्गत युमना नदी पर बने रेलवे पुल के पास बुलाया. जहां पहले से उसकी पत्नी और दोस्त मौजूद थे. इसके बाद उसके दोस्त ने सुहागिनी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद तीनों ने मिलकर सबूत मिटाने के लिए सुहागिनी का गला काटकर शव को अलग-अलग टाइमिंग पर यमुना नदी में बहा दिया.


इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को थाना वैदपुरा में सुहागिनी की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मोहन समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन तीनों ने सुहागिनी की हत्या की बात कबूल करली है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-