Etawah News: एक घंटे की बारिश से ही इटावा-मैनपुरी रेलवे अंडरपास जलमग्न, जेसीबी से निकले फंसे वाहन, वादा भूले सांसद
UP News: लोगों ने कहा, रेलवे अंडरपास पर जलभराव के लिए इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया कई सालों से टीनशेड डलवाने की बात कर रहे हैं लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में 1 घंटे की बारिश से ही रेलवे अंडर पास में पानी भर गया. प्राइवेट बस के साथ कई चार पहिया और दो पहिया वाहन पानी में फंसे रहे. नगरपालिका कर्मी जेसीबी की मदद से फंसे वाहनों को निकालने में लगे रहे. इटावा-मैनपुरी रेलवे अंडरपास (Etawah-Mainpuri Railway Underpass) पर पानी की निकासी न होने के चलते तेज बारिश में जलभराव में वाहन फंस जाते हैं. मौके पर नगरपालिका इंस्पेक्टर और टीम मौजूद थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे अंडरपास पर जलभराव के लिए इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया पिछले कई सालों से टीनशेड डलवाने की बात कर रहे हैं लेकिन इस साल भी बरसात का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन सांसद का वादा पूरा नहीं हुआ.
जेसीबी की मदद से निकले वाहन
इटावा में बुधवार दोपहर 3 बजे से आसमान में काले घने बादल छा गए जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे ही रात की तरह अंधेरा छा गया. सड़कों पर निकलने वाले वाहन लाइट जलाकर चल रहे थे तो वहीं स्ट्रीट लाइट भी जल गई थी. हमेशा की तरह सिविल लाइन इलाके में इटावा-सैफई-मैनपुरी मार्ग को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रेलवे अंडरपास 1 घंटे की बरसात के बाद जलमग्न हो गया जिसके चलते चार पहिया और दोपहिया वाहन पानी में फंसना शुरू हो गए. एक प्राइवेट बस और कई चार पहिया वाहन पानी में फंस गए जिसके बाद नगरपालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से फंसे हुए वाहनों को पानी से निकालना शुरू किया.
नगर पालिका ने लगाए बड़े मोटर
बरसात के मौसम में हर बार रेलवे अंडरपास में जलभराव होता है जिसकी मुख्य वजह पानी की निकासी ना होना है. जलभराव को लेकर इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया पिछले कई सालों से टीन शेड से रेलवे अंडरपास को कवर करने की बात कह चुके हैं लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया है. हालांकि रेलवे अंडर पास में भरे हुए बरसात के पानी को निकालने के लिए नगर पालिका की तरफ से बड़े मोटर लगाए गए लेकिन तेज बरसात में पानी निकालने में कम से कम एक से अधिक घंटे का समय लग जाता है जिसके चलते जलभराव में वाहन फंस जाते हैं.
रेलवे अंडरपास एकमात्र सहारा
मौके पर पहुंचे नगर पालिका के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया, नगर पालिका द्वारा लगाए गए बड़े मोटरों से हमेशा की तरह पानी निकालने का काम किया जा रहा है लेकिन अधिक बारिश होने के चलते पानी निकालने में समय लगता है. इस बीच फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जाती है. सिविल लाइन स्थित रेलवे अंडर पास शहर का महत्वपूर्ण अंडर पास है. इटावा से आगरा मैनपुरी से सैफई की ओर जाने वाले वाहनों के साथ ही रेलवे लाइन पार बसे शहरी इलाकों में जाने के लिए रेलवे अंडरपास आवागमन के लिए एकमात्र सहारा है. यहां बरसात में जलभराव में वाहन फंस जाते हैं.
Unnao News: दो साल पहले बने 'आसरा आवास' फांक रहे धूल, नहीं किया गया गरीबों का चयन