UP News: इटावा (Etawah) में अवैध खनन (Illegal Mining) रोकने गई टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान एक कर्मचारी ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए घायलों का मेडिकल करवाया.  यह थाना इकदिल क्षेत्र के संतोषपुर घाट की घटना है.


जिले में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर


जिले में मिट्टी का अवैध खनन तेजी से किया जा रहा है जिससे खनन माफिया फल-फूल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक खनन क्षेत्र में सम्बंधित थाना चौकी की संलिप्तता होने की पूरी सम्भावना होती है. जिस कारण खनन माफिया धड़ल्ले मिट्टी का खनन कर रहे है. खनन विभाग कोशनिवार देर रात करीब 8 बजे सूचना प्राप्त हुई कि इकदिल क्षेत्र के संतोषपुर घाट सेंगर नदी के समीप जेसीबी के द्वारा अवैध खनन हो रहा है. खनन रोकने गए, खनन सहायक और तीन कर्मचारियों को माफियाओं ने घेराबंदी करके रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. एक कर्मचारी के मुताबिक उसने सेंगर नदी में कूदकर अपनी जान बचाई. इकदिल थाने में खनन सहायक की तरफ से तहरीर दी गई. इसके बाद घायलों का मेडिकल कराया गया.


नदी में कूदकर कर्मचारी ने बचाई जान


खनन सहायक विनोद राज कमल ने बताया कि खनन अधिकारी प्रदीप कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इकदिल स्थित संतोषपुर घाट में सेंगर नदी के करीब जेसीबी की मदद से अवैध खनन कर रहे है. जिसपर वह तुरंत अपने चालक अंकुर, कर्मचारी देव कुमार और गार्ड श्रीकृष्ण को लेकर कार से रवाना हो गए. संतोषपुर घाट के पास जैसे ही पहुंचे तो वहां कार और बाइकों से करीब 15 से 20 जमा हो गए और हमारी टीम को रोक लिया. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते इससे पहले मारपीट शुरू कर दी. कर्मचारी देव कुमार खनन माफियाओं के भय के कारण सेंगर नदी में कूद गया और तैरकर फ्रेंडस कॉलोनी थाने की मंडी चौकी पहुंचा. वहां सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, करीब आधे घंटे तक खनन माफियाओं और उनके गुर्गों ने उन लोगों को रोके रखा. किसी तरह वह लोग वापस आए और खनन अधिकारी को घटना की जानकारी दी.


Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग: आपदा के 4 दिन बाद भी नहीं मिली तिरपाल, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर गांव वाले


गम्भीर धाराओं में मुकदमा करवाया दर्ज


 इकदिल थाने में 15- 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया. इकदिल थाना पुलिस ने गम्भीर धाराओं में 147, 149, 353, 323, 504, 506, 307, 427 में मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि खनन सहायक की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.  जो भी लोग मारपीट में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Hardoi Tractor Accident: यूपी में ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 15 लोग लापता, सीएम योगी ने जताया दुख