Etawah Latest News: उत्तर प्रदेश के इटावा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग कपिल देव अग्रवाल ने इटावा में दलित के यहां पहुंचकर भोजन किया, साथ में डीएम, एसएसपी ने भी भोजन किया. राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दलित परिवार में भोजन करने का मक़सद सिर्फ इतना है कि समाज का दलित, निर्धन, व्यक्ति अपने को असहाय न समझें इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.
इटावा पहुंचे राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग कपिल देव अग्रवाल ने इटावा सिंचाई विभाग डाक बंगले में पार्टी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इटावा के सती मोहल्ला में दलित रामबाबू चक के घर पहुंचकर दोपहर का भोजन किया.
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही जिलाधिकारी श्रुति सिंह एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने भी दलित के घर भोजन किया. घर पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भोजन करने को लेकर जब एबीपी गंगा ने परिवार के मुखिया से बात की तो रामबाबू चक के आंखों में आंसू आ गए. रामबाबू ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि उनके घर मंत्री भोजन किया है. बता दें कि वे मूंगफली बेच कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.
भोजन करने के बाद जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मीडिया ने सवाल किया कि क्या 2024 के चुनाव को लेकर दलित के यहां भोजन करने आए हैं. उस पर मंत्री ने कहा कि हर चीज को चुनाव के नजरिए से नहीं देखना चाहिए. दलित परिवार के घर भोजन करने का मकसद सिर्फ इतना है कि हम और हमारी सरकार दलित निर्धन एवं निर्बल व्यक्ति के घर सिर्फ इसलिए जा रहे हैं कि वह अपने आप को असहाय ना समझें.
अखिलेश यादव पर पर साधा निशाना
वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह अखिलेश यादव प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें धैर्य रखना चाहिए क्योंकि अभी चुनाव में पूरे 5 साल बाकी है जनता ने जो मैंडेट योगी आदित्यनाथ को दिया है उस पर भरोसा विश्वास करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: