Etawah Crime News: फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल होने के बाद नाबालिग ने लगाई फांसी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
UP News: इटावा में फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल होने के बाद नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Etawah News: यूपी (UP) के इटावा (Etawah) शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां फेसबुक (Facebook) पर अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान नाबालिग लड़की ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला इटावा के भरथना थाने के सैफी गांव का है. जहां गांव में रहने वाली 17 साल की नाबालिग की अश्लील फोटो को किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर दिया गया. फोटो वायरल होता देख भाई और पिता फर्जी आईडी बनाने वाले युवक की जांच पड़ताल में जुट गए. जब वो उसकी तलाश में असफल हुए तो उन्होंने घटना के संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को सौंपा.
Sitapur: 7 बच्चों का पिता करने पहुंचा पांचवां निकाह, बच्चों ने लड़की के घर जाकर किया जमकर हंगामा
फोटो वायरल होने पर नाबालिग ने लगाई फांसी
वहीं आज जब मृतका के पिता जानवर बांधने के लिए घर के बाहर प्लाट पर और उसकी मां और भाई घर की छत पर थे तो नाबालिग लड़की ने घर के बरामदे में बने कमरे की छत पर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कार्यवाहक थाना प्रभारी जय सिंह ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
जानकारी के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मृतका के भाई का कहना है कि उनका कुछ दिन पहले गांव की ही एक महिला से विवाद हो गया था. उसके बाद से ही उनकी बहन की फोटो फेसबुक पर वायरल होने लगी. जब मैंने इसकी शिकायत उक्त महिला से की तो उसके परिवारजन लड़ाई-झगड़े पर उतर आए. बताते चलें कि बालिका के भाई द्वारा घटना के संबंध में थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र मंगलवार दोपहर को ही सौंप दिया गया था. उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद लड़की जान बच सकती थी.
UP Weather Forecast Today: यूपी में बारिश और बाढ़ का सितम जारी, इन 32 जिलों में जारी की गई चेतावनी