Etawah News: इटावा (Etawah) में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक देवी पूजा में शामिल होने के लिए जा रहा था, जहां आरोपी हत्या करके मौके से फरार हो गए. मृतक के भाई ने बताया कि पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने युवक को घर में खींच लिया. उसने शोर मचाकर आसपास के लोगो को आवाज दी लेकिन जब तक आसपास के लोग इकठ्ठा हो पाते तब तक आरोपियों ने गर्दन पर बांका मारकर राजेश को मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के गांव नगला चित्त में बुधवार रात युवक राजेश को घर में खींचकर तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस की जांच में जो बात सामने आई उसके अनुसार आठ माह पुराने विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी ग्रामीण और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. विवरण के अनुसार गांव नगला चित्त निवासी राजेश होली की छुट्टी पर घर आया था. बुधवार को गांव से देवी पूजा के जवारे निकल रहे थे, इसी में शामिल होने के लिए राजेश अपनी भाभी कांती के साथ घर से निकला था. घटना की जानकारी राजेश के परिवार को हुई तो मौके पर पत्नी आरती और मां उमादेवी पहुंच गईं.
सूचना पर भरथना थानाध्यक्ष रणबहादुर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और कुछ ही देर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. शव आरोपियों के घर में पड़ा मिला, जहां से पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
परिजनों का कहना है कि रात 2 बजे तक तो पुलिस का रवैया ठीक रहा, उसके बाद पुलिस निष्क्रिय हो गई और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि मैं खुद मौके पर गया था और मेरी टीमें रात से ही आरोपियों को खोजने में लगी है, किसी भी हालत में इनको बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: बीजेपी सरकार को अखिलेश यादव ने इस वजह से दी चेतावनी, कहा- '...करेंगे आंदोलन'