Etawah News: इटावा में कार चोरी के शक में भीड़ ने युवक को बुरी तरह पीटा, इलाज के बाद हुई मौत
Etawah Police: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी खड़ी थी, युवक उसमें ताक-झांक कर रहा था, जिसके बाद कार चोर समझकर उसे बुरी तरह पीटा गया.
Etwah News: यूपी के इटावा (Etawah) में कार चोरी के शक में बेगुनाह युवक को भीड़ ने पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पत्नी के मायके जाने से मृतक मानसिक तौर पर परेशान था और मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक अमजद बिरयानी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था. दो दिन पहले कार चोरी के शक में देर रात अमजद की बेरहमी से पिटाई की गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इटावा एसएसपी के आदेश पर कार मालिक और उसके पुत्र को हिरासत में लेकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया.
इटावा में कार चोरी के शक में एक मुस्लिम युवक अमजद को भीड़ ने बेरहमी से पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया. पुलिस ने मामला बिगड़ता देख घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दो नामजद आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. मृतक की पत्नी ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 10 बजे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल के सामने एक टाटा पंच कार के पास 32 वर्षीय अमजद अपनी पत्नी को ढूंढता हुआ इधर उधर घूम रहा था. तभी घटना स्थल के पास स्थित एक होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाने आए युवक की कार के पास हाथ रखकर उसके अंदर ताका झाकी कर रहा था. इसको देख युवक सौरभ और उसके साथियों ने मृतक अमजद को चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी.
आसपास के लोगों ने भी युवक को बेरहमी से पीटा और मरणासन्न हालत में उसको सिविल लाइन थाने लेकर पहुंच गए जहां अमजद की हालत पर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने चोर समझकर ध्यान नहीं दिया. जब अमजद की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी, तब सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमजद के फेफड़ों में गहरी चोट पाई गई जिससे उसकी मौत हुई थी घटना के अगले दिन सोमवार को अमजद की मौत हो गई.
पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर कार मालिक सौरभ और उसके पिता बृजेश सिंह पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. मृतक की मां मुन्नी बेगम ने बताया कि बेटे अमजद की पत्नी से कुछ बात हो गई थी और शनिवार को वो अपने मायके औरैया चली गई थी, जिस वजह से अमजद की दिमागी हालत खराब हो गई और नशे की हालत में वो अपनी बीवी को ढूंढ रहा था, लेकिन कारवालों ने उसको चोर समझकर इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। अमजद की पत्नी और उसका 5 साल का बेटा है अब वो किसके सहारे जीएंगे,
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी खड़ी थी, लोगों ने उसको चोरी के शक में बुरी तरह पीटा. जिसके इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था और वह घर चला गया था लेकिन उसकी मौत हो गई. इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:-