Etawah News: इटावा में भीषण गर्मी का कहर, 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
UP Weather: इस मामले में एसडीएम सदर का कहना है सभी बच्चों को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जहां पर सभी का इलाज जारी है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
UP News: इन दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मंगलवार को इटावा में निजी स्कूल में भीषण गर्मी के चलते 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए, जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी बीमार छात्र-छात्राओं का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है. वही मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हैं. बता दें कि घटना इटावा के प्राइवेट स्कूल रेडवुड की है. स्कूल में पढ़ाई के दौरान करीब 10 बजे उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब भीषण गर्मी के चलते 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे. सभी छात्र-छात्राओं को तबीयत खराब होने पर आनन-फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सदर विक्रम राघव, तहसीलदार सदर राजकुमार स्कूल पहुंचे. एसडीएम ने स्कूल में बैठने की व्यवस्था को देखा और अस्पताल में भर्ती छात्र-छात्राओं से भी जाकर हालचाल लिया. वही इस पूरे मामले में अस्पताल के डॉक्टर शिवम राजपूत का कहना है कि रेडवुड स्कूल से अध्यापक द्वारा 2 दर्जन से अधिक बच्चों को इलाज के लिए लाया गया था जो कि बेहोश हो गए थे सभी का इलाज जारी है. डॉक्टर के अनुसार अभी कुछ और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है.
सभी बच्चे खतरे से बाहर- एसडीएम
वहीं इस मामले में एसडीएम सदर का कहना है सभी बच्चों को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जहां पर सभी का इलाज जारी है. सभी बच्चे खतरे से बाहर है, इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बारे में बीमार हुए छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में भीषण गर्मी होने के चलते पंखा भी नहीं चल रहा था जिसके चलते तबीयत खराब हो गई. अस्पताल में चारों तरफ स्कूली छात्र छात्राओं का जमावड़ा लग गया.
ये भी पढ़ें: