(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं कर लें, जनता न्याय नहीं देगी', बोले सांसद रामशंकर कठेरिया
Congress Bharat Nyay Yatra: राहुल गांधी के यात्रा पर निकलने से पहले सत्ता पक्ष तीखी प्रतिक्रिया देने में जुटा है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा सांसद ने भी हमला बोला है.
UP Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत न्याय यात्रा’ (Bharat Nyay Yatra) पर सियासी बयानबाजी जारी है. बता दें कि कांग्रेस ने राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा निकालने का फैसला किया है. राहुल गांधी के न्याय यात्रा पर निकलने से पहले सत्ता पक्ष हमला बोल रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा से सांसद (Etawah MP) रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं कर लें, जनता न्याय नहीं देगी. उनके साथ हमेशा अन्याय ही होगा. उन्होंने बीएसपी सांसद मलूक नागर के बयान पर भी टिप्पणी की.
विपक्षी गठबंधन इंडिया पर क्या बोले इटावा सांसद?
इटावा सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन बहुत दूर तक नहीं चलेगा. मालूम रहे कि बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा है कि मायावती के बिना इंडिया गठबंधन का वजूद नहीं. मलूक नागर के मुताबिक प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने पर मायावती विपक्षी खेमे से जुड़ जाएंगी. रामशंकर कठेरिया ने दावा किया कि बीजेपी की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी. राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने का भी सवाल इटावा सांसद से किया गया.
'मंदिर में जाने के लिए किसी न्योते की जरूरत नहीं'
उन्होंने मंदिर के उद्घाटन पर अयोध्या जाने की बात कही. निमंत्रण को लेकर हो रही राजनीति पर इटावा सांसद ने कहा कि मंदिर में जाने के लिए किसी न्योते की जरूरत नहीं होती. आस्था रखनेवाला मंदिर में जा सकता है. हम लोग किसी को आमंत्रण नहीं दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की प्रदेश स्तरीय मीटिंग पर इटावा सांसद ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बुधवार को भी हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीटिंग थी.
Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए भिखारी बने दानदाता, काशी और प्रयागराज से भेजे 4 लाख रुपये