Etawah News: सपा नेता आज़म खान की भैंस खोने का किस्सा तो आपको याद ही होगा जब पूरा प्रशासन उसे ढूंढने में लग गया था. अब आजम की भैंस के बाद इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया का लेब्राडोर कुत्ता सुर्खियों में आ गया है. 21 जनवरी को उनका ये पेट डॉग अचानक गायब हो गया जिससे पूरे घर में हड़कंप मच गया. सांसद के स्टाफ के तो जैसे हाथ पैर ही फूल गए. सोशल मीडिया पर कुत्ते को ढूंढ कर लाने के लिए 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया. 

 

रामशंकर कठेरिया का कुत्ता हुआ गायब

रामशंकर कठेरिया सांसद बनने से पहले आगरा के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर रहे हैं. अभी भी सांसद विश्वविद्यालय में अवैतनिक अवकाश पर हैं. उनका आवास विश्विद्यालय के खंदारी इलाके में हैं. कठेरिया अक्सर अपने काम के सिलसिले में इटावा में ही रहते हैं इसलिए उनके कुत्ते की देखभाल घर का स्टाफ करता है. सांसद के पास दस महीने का लेब्राडोर डॉग है, जो बीते शुक्रवार को अचानक गायब हो गया. जब ये कुत्ता घर में नहीं मिला तो उनके स्टाफ में हड़कंप मच गया. 

 

स्टाफ के फूले हाथ-पैर

इससे पहले ही कुत्ता गायब होने की खबर राम शंकर कठेरिया तक पहुंचती स्टाफ ने उसे ढूंढने की मुहिम तक चला डाली. सोशल मीडिया पर कुत्ते के गायब होने की जानकारी के साथ ढूंढने वाले के लिए 15 हजार रुपये के इनाम का एलान कर दिया गया. पूरा स्टाफ उसे खोजने में लगा हुआ था. चार दिन बाद उनकी मेहनत काम आई और कुत्ता खुद ही घर वापस आ गया.

 

रामशंकर कठेरिया जानवरों से बेहद प्यार करते हैं इससे पहले भी साल 2016 में उनका पालतू कुत्ता गायब हो गया था जिसके बाद उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने बाकायदा तत्कालीन एस पी सिटी सुशील धुले से मिलकर आगरा के ही एक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. तब भी उनका कुत्ता अपने आप ही घर लौट आया था.
  

 

ये भी पढ़ें