UP News: इटावा नगरपालिका चुनाव (Etawah Municipal Elections) की आहट होते ही सभासदों ने नगरपालिका चैयरमेन एवं नगरपालिका अधिशाषी अभियंता के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. सभासदों ने अधिशाषी अभियंता एवं चैयरमेन के विरुद्ध नगरपालिका गेट पर धरना दिया और विकास कार्य न कराये जाने को लेकर विरोध जताया. 25 से ज़्यादा सभासदों ने भीषण गर्मी में नगरपालिका गेट पर धरना दिया. इन्होंने आरोप लगाया कि उनके वार्डो में विकास काम नहीं कराए गए ऐसे में वो नगरपालिका चुनाव में लोगों के पास कैसे जाएंगे.
नगरपालिका के सभासदों का विरोध प्रदर्शन
इटावा में नगरपालिका परिषद के 40 वार्डो में जनसमस्याओं को लेकर आज दो दर्जन से ज़्यादा सभासदों ने नगरपालिका गेट पर धरना दिया. इन लोगों ने नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता एवं नगरपालिका चैयरमेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मौके पर पहुँचे अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने सभासदों से बातचीत की और वहीं गेट पर बैठकर सभासदों को समझाने की कोशिश की. इस प्रदर्शन में सभासद शरद बाजपेई, विकास तोमर (हीरू), अतुल पचौरी, उमेश चन्द्र, लीलावती राजपूत, सुरेंद्र कुमार भल्लू, शोभाराम, शफीक मस्त खां, रहीस, जुगनू, गजराज सिंह कुशवाहा, रमेश चन्द्र, प्रमोद कुमार, श्याम सिंह, जगराम सिंह, शशि देवी, आरिफ, अमित कुमार मौजूद रहे.
वार्ड में विकास काम कराने की मांग
सदर नगर पालिका परिषद के करीब 25 सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में जनसमस्याओं की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट पर भरी दोपहरी मे धरना देकर विरोध प्रकट किया. दरअसल नवंबर में नगर पालिका के चुनाव होने हैं ऐसे में सभासदों को अब यह चिंता सताने लगी है कि आने वाले चुनाव में जनता के सामने कैसे जाया जाए, क्योंकि नगर पालिका परिषद इटावा में कई वार्डो में जनसमस्याओं को लेकर काम अधूरे पड़े है. ऐसे में उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि साढ़े चार साल बीत जाने के बाद उन्हें लोगों की परेशानियों की याद आ रही है.
सभासदों ने लगाया ये आरोप
सभासदों का कहना हैं कि वो लोग स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर लगवाने और टेंडर खोलने की मांग को लेकर नगर पालिका गेट पर धरने पर बैठ है. चेयरमैन प्रतिनिधि व ईओ के आश्वासन के बाद सभासदों ने धरना स्थगित कर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी न हुईं तो वह फिर धरने पर बैठ जाएंगे. हालांकि धरने पर सभी सभासद मौजूद नहीं थे 40 सभासदों में से करीब 25 सभासद प्रदर्शन में शामिल हुए. सभासदों की मांग है कि भीषण गर्मी को देखते हुए वार्डों में पुराने वाटर कूलरों की मरम्मत के साथ नए वाटर कूलर लगाए जाएं, नगर पालिका में 8 माह से राज्य वित्त व 15 वां वित्त के टेंडर निरस्त कराए जा रहे हैं. जिससे वार्डों में टूटी गलियों का निर्माण नहीं हो पा रहा है, बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. इसलिए टेंडरों को शीघ्र खुलवाया जाए.
चेयरमैन ने दिया ये आश्वासन
चेयरमैन ने दिया ये आश्वासन
वहीं दूसरी तरफ चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा कि लाइटों और वाटर कूलर की व्यवस्था एक सप्ताह में ही जाएगी. कुछ वार्डों में लाइटें लग चुकी है जहां नही लगीं है वहां लग जायेगी. चेयरमैन ने टेंडर खोलने के लिए लिखित रूप से दिया है. शीघ्र ही टेंडर खोलने की व्यवस्था भी हो जाएगी. ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि लाइटों के लिए ऑडिट हो चुका है, वाटर कूलर के लिए भी टेंडर हो चुका है ये समस्याएं शीघ्र दूर हो जाएंगी.
ये भी पढें-
ये भी पढें-
Agnipath Row: बस्ती में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात, डीएम समेत तमाम आलाधिकारियों ने संभाली कमान