Etawah News: इटावा में यूपी को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाला चंबल पुल हुआ बंद, जानें- कब खुलेगा
UP News: इटावा से भिंड जिले को जोड़ने वाले एकमात्र चंबल नदी के पुल से भारी वाहनों को 1 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Etawah News: इटावा और भिंड (मध्यप्रदेश) को जोड़ने वाला 45 साल पुराना चम्बल पुल मरम्मत के चलते भारी वाहनों के लिए एक बार फिर बंद कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के भिंड जिले को जोड़ने वाले एकमात्र चंबल नदी के पुल से भारी वाहनों को 1 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इटावा से भिंड की ओर जाने वाले बड़े वाहन चंबल के बीहड़ के रास्ते चकरनगर हनुमंत पुरा सिन्डोस होते हुए मध्यप्रदेश के भिंड के लिए निकाले गए. जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को 60 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ा. साथ ही मंगलवार से पीडब्ल्यूडी के द्वारा चंबल पुल के क्षतिग्रस्त बेरिंग को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है.
एक महीने के लिए बंद किया गया पुल
पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि पुल की मरम्मत में 1 महीने से अधिक का समय लग सकता है, जिसके चलते भारी वाहनों का प्रवेश पुल से प्रतिबंधित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के रास्ते आने वाले प्रतिबंधित ओवरलोड परिवहन के निकलने से 100 वर्ष पुराना चंबल पुल आए दिन क्षतिग्रस्त होता है. पिछले 10 साल से पुल के बेरिंग भारी ओवरलोड के चलते क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. जिसके चलते चंबल नदी के पुल पर कोई बड़ा हादसा ना हो, इसके लिए पीडब्ल्यूडी के द्वारा पुल की मरम्मत का काम चलाया जा रहा है.
जल्द ही नए पुल को मंजूरी मिलने की उम्मीद
नया पुल बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के द्वारा डीपीआर गठित कर यमुना पुल से चंबल नदी के पुल तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही 7 किलोमीटर की सड़क के साथ ही चंबल नदी का नया पुल बनाने की मंजूरी मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के इटावा और मध्य प्रदेश के भिंड जिले को जोड़ने वाला चंबल पुल बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन जिस तरह से 24 घंटे में 1000 ओवरलोड बालू गिट्टी के वाहन इस पुल से गुजरते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पीडब्ल्यूडी के द्वारा शासन से ओवरलोड वाहनों को रोक लगाने के लिए बराबर पत्राचार किया जा रहा है लेकिन ओवरलोड वाहन नहीं रुक रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया