Etawah News: इटावा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा कार्यलय में केक काटकर जश्न मनाया गया. जन्मदिन के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह विधानसभा के नतीजे आए उससे समाजवादी लोग हार मानने वाले नही है. इस जन्मदिन पर हम संकल्प लेते है कि हमारे कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को 2024 के चुनाव में ऐसे परिणाम लाकर देंगे. जिससे सपा के बिना दिल्ली में कोई सरकार न बन पाए, यही राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जन्मदिन का तोहफा होगा.
केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को इटावा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया. वहीं इस जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में पहले की तरह उत्साह कम देखने को मिला. 2022 विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा साफ देखी जा सकती है.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं, उससे हम समाजवादी लोग हार नहीं मानने वाले हैं. निश्चय ही नतीजों से थोड़ी निराशा जरूर है. लेकिन आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम लोग ऐसे परिणाम लाकर देंगे, जिससे समाजवादी पार्टी के बिना समर्थन के कोई भी सरकार दिल्ली में ना बन सके. यही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के लिए हम सभी की तरफ से जन्मदिन का तोहफा होगा.
ये लोग रहे मौजूद
वहीं जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह हार ना माने और लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे, हमारा सामना उन विघटनकारी शक्तियों से है. जो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इन ताकतों से जीतना होगा जिसके लिए लगातार मेहनत करनी पड़ेगी. इस मौके पर शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद, उदयभान सिंह, विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, टंटी यादव, मुस्तकीम अंसारी, अनीता यादव, लीलावती राजपूत आदि लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-
Akhilesh Yadav Birthday: निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई, इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई