Etawah News: इटावा से पूर्व बसपा विधायक और वर्तमान में बीजेपी के बड़े नेता शिव प्रसाद यादव ने घोषी यादव समाज की पंचायत कर सपा परिवार और समाजवादी पार्टी से अलग घोषी समाज की पार्टी बनाने को लेकर समाज के लोगों से आह्वान किया है. पूर्व विधायक ने सपा परिवार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा परिवार ने हमारे समाज के लोगों की हालत बद से बदतर कर दी है.
बीजेपी नेता शिव प्रसाद यादव ने आगे कहा कि हमारे लोगों की हत्याएं करवाई, हमारे नेताओं को खत्म करवाया. पूरे यादव समाज की राजनीति को सैफई परिवार तक कैप्चर कर लिया गया है, सैफई वालों के कारनामों की वजह से पूरा यादव समाज बदनाम है, उनकी वजह से हमपर कोई भरोसा नहीं कर रहा.
'मुलायम सिंह हमारे दुर्योधन जैसे भाई'
बीजेपी नेता शिव प्रसाद ने कहा कि घोषी समाज अगर इकठ्ठा होकर रहता तो हमारे समाज मे सपा परिवार जैसी बीमारी नहीं लगी होती. मुलायम सिंह हमारे भाई जरूर हैं लेकिन दुर्योधन जैसे भाई हैं जो हमें हमारा हिस्सा नहीं दे रहे. हमारी बहन-बेटियों का द्रोपदी की तरह चीरहरण कर रहे है. मुलायम सिंह जातिवादी नहीं है मुलायम सिंह गोत्र वादी है, मुलायम सिंह कमरिया वादी हैं, मुलायम सिंह परिवारवादी है और मुलायम सिंह पूंजीवादी हैं.
घोषी यादव समाज के साथ पार्टी बनाने का आह्वान
बसपा सरकार में 2007 में भरथना से विधायक रहे शिवप्रसाद यादव ने घोषी यादव समाज के जनसमर्थन के साथ नई राजनैतिक पार्टी बनाने की हुंकार भरी. रविवार को आयोजित विशाल घोषी यादव समाज पंचायत में पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव ने कहा कि घोषी यादव समाज पर बीते कई वर्षों से लगातार अत्याचार और द्वेषपूर्ण व्यवहार किया गया. उत्पीड़न व उपेक्षा की इंतेहा होने पर मौजूदा दौर में नई राजनैतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है. इसके लिए घोषी यादव समाज के लोगो द्वारा संगठित होकर आशीर्वाद की जरूरत है. नई राजनैतिक पार्टी बनने से संस्कारित और हल्लाबोल यादव अलग अलग पहचान बनेगी.
बीजेपी नेता ने कहा कि घोषी यादव समाज के लोग सीधे सरल रहे है, जिन्हें अब तक समय समय पर छला जाता रहा है. बीती सपा सरकार द्वारा घोषी यादव समाज का उत्थान नही किया, आज भी घोषी यादव समाज के लोग दबे कुचले है, जबकि दूसरे वर्ग के लोगों के व्यवसाय और ओहदे बढे हैं. पूर्व विधायक ने संबोधन के दौरान सैफई परिवार पर जुबानी हमला करते हुए यादवों के एक वर्ग का उत्थान करने के आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें:-
Pallavi Patel को इलाहाबाद HC से फौरी राहत, UP निर्वाचन अधिकारी के जांच के आदेश को किया रद्द