Etawah News: इटावा (Etawah) में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय (BJP Office) पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने निकाय चुनाव के लिए आ रहे आवेदनों की समीक्षा की. वहीं जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) से निकाय चुनाव को लेकर टिकट वितरण को लेकर चर्चा की. इस मौके पर बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने मैनपुरी उप-चुनाव के नतीजे को लेकर कहा कि बीजेपी मैनपुरी में पूरे दमदारी से चुनाव लड़ी है.
इसी के साथ सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यह बात सही है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक बड़े नेता थे, जिसकी सहानुभूति समाजवादी पार्टी को मिली. मैनपुरी मैं समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता नहीं थी और न ही अखिलेश यादव की कोई लोकप्रियता थी. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि हमारी स्क्रीनिंग कमेटी तैयार है, हमारी पहली प्राथमिकता जो पार्टी का पुराना सदस्य है और जो चुनाव जीत सकता है उसे पहले वरीयता दी जाएगी.
चुनाव में इन्हें दी जाएगी वरीयता
समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में सभी वर्गों के वोट नेता जी के निधन के कारण मिले, लेकिन निकाय चुनाव में नगर निगम और निकाय बीजेपी के गढ़ माने जाते हैं. बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने आगे कहा कि स्वाभाविक सी बात है कि हमारी निकाय चुनाव में जीत होगी. निकाय चुनाव में हम लोग पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि जिले भर से अभी तक एक दर्जन से अधिक आवेदन अध्यक्ष पद के लिए आ चुके हैं. हमारी स्क्रीनिंग कमेटी तैयार है, हमारी पहली प्राथमिकता जो पार्टी का पुराना सदस्य है और जो चुनाव जीत सकता है उसे पहले वरीयता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'