Etawah News: इटावा सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (Saifai Medical University) में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में एक्शन लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जिला प्रशासन से 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय और इटावा एसएसपी ने मृतक छात्र के हॉस्टल के कमरे की जांच की और हॉस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ की.


क्या है पूरा मामला?
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए इटावा जिला प्रशासन को 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा जिसके बाद जांच के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह जांच टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे. वहीं मृतक छात्र हिमांशु गुप्ता के कमरे की सघन जांच पड़ताल के बाद हॉस्टल के छात्रों से जिलाधिकारी और एसएसपी ने काफी देर तक बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली.


सीएम ने 48 घंटों में मांगी रिपोर्ट
बता दें कि गोरखपुर निवासी हिमांशु गुप्ता की मां सुनीता जो कि खुद पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पर बेटे की मौत को लेकर लापरवाही बरतने और हत्या का आरोप लगाया था.


साथ ही मृतक छात्र की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में मृतक के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को राज्य सरकार के द्वारा एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें:-


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में सांसद महेश शर्मा के बाद बीजेपी विधायक ने महापंचायत पर उठाए सवाल, कहा- हो रहा षड्यंत्र


UP Politics: क्या डिप्टी सीएम का पद छोड़ने जा रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य? जानिए- क्यों हो रही है ऐसी चर्चा