Etawah: प्लॉट देने के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी, इटावा शाइन सिटी के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज
UP News: इटावा में एक वकील से प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी करके 40 लाख रुपये हड़प लिए गए. जिसके बाद रियल एस्टेट शाइन सिटी के सीएमडी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
Etawah News: इटावा में शाइन सिटी के सीएमडी पर कोर्ट के आदेश के बाद सदर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, इटावा के कटरा शमशेर खां निवासी अधिवक्ता विनोद बिहारी कश्यप ने सदर कोतवाली में रियल एस्टेट शाइन सिटी के सीएमडी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज में प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी करके 40 लाख रुपये हड़प लिए गए. प्लॉट न देने पर रकम मांगने पर उनको कंपनी के नाम पर 30 मार्च 2021 को फर्जी चेक दे दिया गया, जब इसके बारे में शिकायत की गई तो उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.
क्या है पूरा मामला?
इस पूरे मामले पर विनोद पेशे से वकील बिहारी कश्यप ने बताया कि शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम ने इसका मुख्यालय लखनऊ में बनाया था, जिसकी एक ब्रांच इटावा के बाबा मॉल में खोली गई थी जहां इनके कर्मचारियों के द्वारा प्लॉट बुकिंग के लिए बताया गया कि यहां कम दामों में प्लॉट की बुकिंग हो रही है. जिसके बाद 550 वर्ग फुट के हिसाब से मैंने दो प्लॉट की बुकिंग की. जिसके बाद मैंने दो प्लॉट के लिए थोड़ी-थोड़ी रकम करके 40 लाख रुपए जमा किए थे लेकिन प्लॉट क्या कुछ भी नहीं मिला. धोखाधड़ी होने पर पुलिस के द्वारा मुकदमा नहीं लिखा गया, जिसके बाद मुझे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. जहां कोर्ट के आदेश के बाद सदर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
विनोद बिहारी कश्यप ने बताया कि रुपए वापसी के नाम पर दो चेक दिए गए थे जो कि फर्जी निकले. वहीं एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि पेशे से वकील विनोद बिहारी कश्यप ने आरोप लगाया है कि शाइन सिटी के एम डी के द्वारा प्लॉट के नाम पर उनसे काफी बड़ी रकम ली गई है. इन आरोपों को लेकर वह माननीय न्यायालय गए थे, जहां से न्यायालय के द्वारा 156 सीआरपीसी के तहत सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:-