Etawah News: अवैध कब्जा रोकने गए लेखपाल पर भू-माफियाओं ने किया हमला, ईंट-पत्थरों से किया लहूलुहान
Etawah Police: पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एकता कॉलोनी के पूर्वी हिस्से में लेखपाल शिवराज सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है.
Etawah News: इटावा (Etawah) में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को रोकने गए राजस्व लेखपाल शिवराज सिंह यादव पर भू माफियाओं ने हमला कर घायल कर दिया. यही नहीं भू माफिया लेखपाल का सरकारी नक्शा और मोबाइल भी ले गए. दरअसल, यह मामला शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत देसर मऊ के पास एकता कॉलोनी का है जहां एक सरकारी जमीन पर नींव भरकर निर्माण कार्य होने जा रहा था तभी क्षेत्र के लेखपाल शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस अवैध कब्जे को रोकने के लिए भू माफिया दो सगे भाई आरोपी देवेंद्र और योगेंद्र को रोका तभी दबंगों ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया जिससे लेखपाल शिवराज सिंह यादव के सर पर गंभीर चोट आ गई. लेखपाल लहूलुहान हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े, तभी वहां पर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को उठाया और दबंग वहां से फरार हो गए. इसके बाद थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मामला दर्ज करा लिया गया है और पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित लेखपाल शिवराज सिंह ने बताया कि सरकारी काम के लिए देशरमऊ रोड पर गए थे, रास्ते और नाले पर एक योगेंद्र और देवेंद्र नामक युवक खुदाई कर रहे थे और उस पर निर्माण कर रहे थे तभी उस पर जाकर कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो वह लोग एक साथ इकठ्ठा होकर पीटने लगे और मुझसे अभिलेख और मोबाइल छीन लिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी और भाग गए
भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के आदेश
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एकता कॉलोनी के पूर्वी हिस्से में लेखपाल शिवराज सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. मारपीट करने वाले देवेंद्र और योगेंद्र यादव देशरमऊ के रहने वाले हैं. लेखपाल को घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए लेखपाल से तहरीर प्राप्त हो गई है. मेडिकल के बाद कार्रवाई की जा रही है. जाने से पहले लेखपाल ने किसी प्रकार की थाने में सूचना नहीं दी थी. वहीं जिला अस्पताल घायल लेखपाल को देखने पहुंचे एसडीएम सदर विक्रम राघव सिंह ने भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:-
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, सरकारी नौकरी में 30% महिला आरक्षण का मामला