Tiranga Yatra: डीएम अवनीश राय ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ, बोले- एकजुट रहकर देश को करें मजबूत
Etawah News: इटावा में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. यह रैली इटावा कचहरी से शुरु होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकली.
![Tiranga Yatra: डीएम अवनीश राय ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ, बोले- एकजुट रहकर देश को करें मजबूत Etawah News Police and the district administration together took out the tricolor yatra, these people were present ANN Tiranga Yatra: डीएम अवनीश राय ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ, बोले- एकजुट रहकर देश को करें मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/901c95fd78f99c29b48ce4ccbd909d7e1660219669705448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etawah News: इटावा जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. यह रैली इटावा कचहरी से शुरु होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकली. इटावा जिला अधिकारी अवनीश राय ने कहा कि रैली का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमृत महोत्सव कार्यक्रम से जोड़ना और युवाओं को अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी की कीमत पहचानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इटावा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ''तिरंगा यात्रा'' का शुभारम्भ जिलाधिकारी अवनीश राय ने किया. कलेक्ट्रेट से देश भक्ति की धुन के साथ तिरंगा यात्रा आरम्भ होकर एसएसपी चौराहा, शास्त्री चौराहा होते हुए जीआईसी ग्राउण्ड में राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई.
तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन
इस तिरंगा यात्रा के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदो को नमन करने और अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियो के संघर्ष, त्याग और बलिदान को याद करना है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बहुत कष्ट झेला, हम सबका परम कर्तव्य है कि हम अपने वीर सेनानियों, पूर्वजों से प्रेरणा लें और आगे आने वाली पीढ़ी को भी बतायें.
ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि आपस में एकजुट रहकर अपने देश, संविधान को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें. इस मौके पर एस एस पी जयप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, एस पी सिटी कपिलदेव सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रकाश के साथ ही जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)