Etawah News: इटावा में देर शाम एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की गोली मारकर हत्त्या कर दी. घटना के समय फौजी के दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे. पत्नी को तीन गोली मारी गई थी. महिला की घर में ही मौत हुई. सूचना पर एसएसपी, एसपी, सीओ, फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल करने पहुंचे. वहीं इस घटना की चश्मदीद बच्ची बतायी जा रही है. आरोपी फौजी सतीश यादव पत्नी की हत्त्या करके इत्मिनान से पिस्टल हत्या वाली जगह रखकर मौके से फरार हो गया. यह थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के न्यू तुलसी नगर मौहल्ले की घटना है.


क्या है पूरा मामला?
शराब के आदी रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन राउंड गोलियां चलाकर अपनी 35 वर्षीय पत्नी सपना यादव को मौत को घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक फौजी ने बुधवार रात पत्नी से सोने की चैन मांगी थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हों गया और उसने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी. घटना की चश्मदीद नाबालिग बेटी ने पुलिस को फोन कर बताया कि पापा ने मम्मी को मार दिया है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए


यह मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के न्यू तुलसीनगर का है. सतीश यादव दो वर्ष पूर्व सेना से रिटायरमेंट लेकर आए थे. बुधवार रात करीब आठ बजे सतीश की पत्नी सपना से विवाद हो गया. इस पर गुस्साए फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी के दो गोली सीने में और एक गोली पेट में मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर बेटी और बेटा रोने लगे. बेटी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एसएसपी जयप्रकाश सिंह, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए.


पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी 
अधिकारियों की पूछताछ में बेटी ने बताया कि पिता को शराब की लत थी और शाम से मां की सोने की चेन बेचने के लिए मांग रहे थे. विरोध करने पर पिता ने आपा खो दिया और मां को ‌गोलियां मार दीं. एसपी सिटी ने बताया कि फौजी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की है. बेटी ने पिता के शराबी होने की बात बताई है, आरोपी फरार है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है. फोरेंसिक टीम ने मौके से पिस्टल, तीन कारतूस जिंदा व तीन खोखे कारतूस के बरामद किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाले शिक्षक के बताया कि अक्सर पति पत्नी में विवाद देखने को मिलता था लेकिन उस दिन वो बच्चों को पढ़ाने नहीं आया था.


ये भी पढ़ें:-


UP News: यूपी में अब पार्किंग में ही मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की सुविधा, प्रस्ताव पर लगी मुहर


Kannauj News: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा-अब कन्नौज का सपना न देखें