UP News: उत्तर प्रदेश स्थित इटावा के नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक ट्रक चाय के ढाबे में अनियंत्रित होकर जा घुसा. इस हादसे में चाय की दुकान पर बैठे 6 लोग दब गए जिसमें तीन की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत बचाव कार्य में जुट गए.
समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. ट्रक और दुकान के बीच फसे लोगो को निकालने के लिए कई घंटे का रेस्क्यू किया गया डीएम अवनीश कुमार एसएसपी संजय कुमार समेत कई थानों के पुलिसबल के अलावा फायर बिग्रेड एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम को माइक से नियंत्रित करते नजर आए.
झारखंड नंबर का ट्रक
इस घटना को लेकर डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया कि एक झारखंड नंबर का ट्रक है, जो मानिकपुर मोड़ के निकट ढाबा था उसमें आकर टकरा गया. जिसमें 3 लोग मृतक हैं और 3 लोग घ्याल हैं जिन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. ट्रक को हटवा दिया गया है अब जांच के बाद पता चलेगा हादसा क्यों हुआ. ढेड़ से दो घंटे हुए हैं घटना को जिसमें बॉडी रिकवर की गई हैं.
वहीं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्राला है जो एक चाय के ढाबे में घुस गया है. अभी तक कि सूचना में 3 लोगों की दबकर मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज़ चल रहा है. झारखंड नंबर का ट्रक है ये जिसे हमने कब्जे में ले लिया है. राहत बचाव कार्य मौके पर पहुंचकर किया गया. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, शराब के नशे में है ड्राइवर. राहत बचाव कार्य जारी है. प्रथम दृष्टया नशे में होने की वजह से यह एक्सीडेंट समझ आ रहा है, जांच जारी है.