Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा शहर की सैफई यूनिवर्सिटी की एएनएम फर्स्ट ईयर छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी के छात्रों को लगते ही छात्र बड़ी तदाद में यूनिवर्सिटी के बाहर जमा हो गए और इस घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं अब इस मामले में सियासत भी देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. इधर, पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. 


छात्रा की मौत से गुस्साए छात्रों का हंगामा 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इटावा के सैफई यूनिवर्सिटी में औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली 18 वर्षीय एएनएम प्रथम ईयर की छात्रा थी और थर्ड फ्लोर के रूम नंबर 302 में रहती थी. पुलिस जांच में ये बात सामने आई है किल गुरूवार सुबह आठ बजे ड्यूटी करने गई थी, करीब एक बजे वह लौट कर आई. बताया गया कि उसकी दो बजे क्लास थी लेकिन वह क्लास नहीं पहुंची जिस अन्य छात्रों ने उसे फोन करने की कोशिश की लेकिन उसका बंद आ रहा था. साथी छात्रों ने इस बात की जानकारी वार्डन नीलम शाह को दी, जिस पर उन्होंने छात्रा के परिजनों को इस बारे में बताया.




अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा
इधर, इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिेलेश यादव ने अपने एक्स पर लिखा, सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है. ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण. इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके. भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान.



ये भी पढ़ें: CAA पर क्या है सूफी इस्लामिक बोर्ड की प्रतिक्रिया, अध्यक्ष मंसूर खान ने किया सबकुछ साफ